14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की नाक के नीचे से निकल गया मंत्री का भाई, करीबियों के यहां छापे, कोर्ट में दूसरे दिन भी रही तैनाती

बुधवार की देर शाम सरेआम कोर्ट पहुंचे पिन्नू के सरेंडर नहीं होने के बाद उसकी गिरफ्तारी में जुटी पुलिस 48 घंटे बाद भी खाली हाथ है.

बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार को दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवाने के मामले में मंत्री रेणु देवी का भाई मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू पुलिस की नाक के नीचे से निकल गया है. बुधवार की देर शाम सरेआम कोर्ट पहुंचे पिन्नू के सरेंडर नहीं होने के बाद उसकी गिरफ्तारी में जुटी पुलिस 48 घंटे बाद भी खाली हाथ है. भारी भरकम तामझाम, कोर्ट की घेराबंदी, पुलिस अफसरों की निगरानी, एसआईटी का गठन और कई थाना के पुलिस की तैनाती पिन्नू के आगे बौना साबित हुई और वह बड़े आराम से कोर्ट पहुंचा और भाग भी निकला.

इस मामले को लेकर जहां बेतिया पुलिस की जमकर किरकरी हो रही है. वहीं पुलिसिया सिस्टम पर सवाल भी उठ रहे हैं. दो दिन पहले तक पुलिस का दावा था कि पिन्नू की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. बेतिया से लेकर पटना तक उसके संभावित ठिकानों की तलाशी ली गई है. उसकी पत्नी को भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. ताबड़तोड़ छापेमारी के बीच लगा था कि पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी. लेकिन बुधवार को कोर्ट में हुए वाकये के बाद इस मामले में अब कुछ भी बोलने से पुलिस अधिकारी बच रहे हैं. हालांकि एसडीपीओ विवेक दीप का कहना है कि पिन्नू के बेतिया या इसके आसपास में ही छिपे होने की संभावना है. ऐसे में छापेमारी अब भी जारी है. उसे गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तारी या सरेंडर नहीं होने की स्थिति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इधर, गुरुवार को भी कोर्ट में उसके सरेंडर होने की संभावना को लेकर पुलिस की तैनाती की गई थी. सादे लिबास में भी पुलिस के अधिकारी व जवान कोर्ट परिसर में मौजूद थे. पुलिस अलर्ट थी, लेकिन देर शाम तक पिन्नू नहीं पहुंचा. बता दें कि बुधवार को पिन्नू कोर्ट पहुंचा था, लेकिन समय समाप्त के बाद सरेंडर नहीं हो सका. इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है.

कोर्ट पहुंचे एसपी ने पिन्नू के अधिवक्ताओं से की बात

इधर, बुधवार की देर शाम पुलिस की नाक के नीचे से पिन्नू के फरार होने के बाद गुरूवार को पुलिस कप्तान डॉ शौर्य सुमन खुद एक्टिव हुए. एसपी डॉ सुमन कोर्ट परिसर पहुंचें. यहां उन्होंने सबसे पहले जिला जज से मुलाकात की. इसके बाद एसपी ने विधिज्ञ संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर इस मामले में बात की. सूत्रों की माने तो एसपी ने पिन्नू की सरेंडर पिटीशन दाखिल करने वाले अधिवक्ताओं से बात कर पिन्नू के फिर से सरेंडर कराने के लिए कहा. हालांकि पिन्नू के अधिवक्ताओं ने एसपी से कहा कि जिस नंबर से उनकी पिन्नू से बात हुई थी, वह अब स्वीच ऑफ आ रहा है. उनसे अब पिन्नू ने दुबारा संपर्क नहीं किया है.

करीबियों के घर छापा, एक महिला से पूछताछ

गुरूवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम तीन करीबियों के घर पर छापेमारी की. एसडीपीओ ने बताया कि उज्जैन टोला से एक महिला को पूछताछ के लिए लाया गया था. बाद में छोड़ दिया गया. पुलिस की टीम पिन्नू की तलाश में तकनीकी शाखा का भी सहयोग ले रही हैं. पिन्नू के मोबाइल के कॉल डिटेल्स को भी पुलिस की टीम खंगाल रही है. बता दें कि विगत शनिवार को पिन्नू ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर दहाड़ी मजदूर शिवपूजन महतो का अपनी गाड़ी से अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद उससे जमीन के कागजात पर निशान बनवाया था. इस मामले में शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी के बाद पुलिस उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर ली थी.

जमानत पर रिहा हुए जीडी गोयनका स्कूल के दोनों कर्मी

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि मामले में जीडी गोयनका स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज में छेड़छाड़ करने की आशंका में पूछताछ के लिए स्कूल से राहुल कुमार सिंह व जटाशंकर सिंह को पूछताछ के लिए लाया गया था. पूछताछ के बाद दोनों को 41अ का लाभ देते हुए बांड पर रिहा कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें