नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लापता हैं. मामले में नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि उसकी पुत्री घर से यह कहकर निकली कि वह पड़ोस में स्वेटर बुनने जा रही है. देर संध्या तक वापस नहीं आने पर खोजबीन शुरू की गई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है. एफआईआर में आरोप है कि उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. तलाश जारी है. बहुत जल्द उसे बरामद कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है