बेतिया. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और एसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह मंडलकारा बेतिया की तलाशी ली गई. हालांकि तलाशी के दौरान जेल में कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी करीब डेढ़ घंटे तक जेल के विभिन्न वार्डों का जांच किए. बताया जाता है कि सुबह में ही अधिकारियों का वाहन जेल गेट पर पहुंचा, बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ डीएम और एसपी को देखकर मंडलकारा में हड़कंप मच गया. इसके बाद जेल की तलाशी शुरू हुई. अधिकारियों ने जेल के एक-एक वार्ड के साथ अस्पताल वार्ड, किचेन, जेल परिसर का भी निरीक्षण किया. हालांकि सब कुछ ठीक मिलने पर डीएम ने संतोष जताया. डीएम दिनेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया शौर्य सुमन द्वारा मंडल कारा बेतिया का औचक निरीक्षण बाद मंडल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल मैनुअल के अनुरूप मंडल कारा में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें. समूचे मंडल कारा में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. मंडल कारा के बंदियों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित गति से सख्ती के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि बंदियों को निर्धारित समय एवं मेन्यू के अनुरूप भोजन की व्यवस्था सहित महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाय. सभी बंदियों विशेषकर महिला बंदियों एवं उनके बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच सहित इम्यूनाइजेशन पर ध्यान दिया जाय. छापेमारी में एसडीएम डॉ. विनोद कुमार, एडीएम आपदा रामानुज सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ रोचना माद्री, ओएसडी सुजीत कुमार, सदर एसडीपीओ विवेक दीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वहीं इस छापेमारी में नगर, कालीबाग, मनुआपुल आदि थाने की पुलिस शामिल रही. सदर एसडीएम डॉ विनोद कुमार ने बताया कि जेल की तलाशी ली गई है. वहां से आपत्तिजनक किसी वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है