26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, 10 लाख की मांगी रंगदारी, दो गिरफ्तार

शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर आदित्य मेहता को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर आदित्य मेहता को पुलिस ने बरामद कर ली है. प्रोपर्टी डीलर का अपहरण नगर के मेन रोड से उस वक्त कर लिया गया था, जब वह अपनी पत्नी का इलाज कराने एक निजी क्लीनिक में पहुंचा था. पुलिस ने अपहृत की बरामदगी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चारगाहा गांव से की है. साथ ही अपहरण की साजिश में शामिल दो लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि पुलिस पकड़े गए दोनों अपराध कर्मियों के नाम का खुलासा करने से परहेज कर रही है. बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि आदित्य मेहता की मां सतवरिया गांव निवासी गायत्री देवी ने शिकारपुर थाना में रविवार को एफआईआर दर्ज कराई. बताया कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है.अपहरण करने के बाद अपराधी फोन कर 10 लाख रुपए फिरौती मांग रहें हैं. फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एसपी ने बताया कि अपहरण की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें तकनीकी अनुसंधान, एफएसएल टीम और मानवीय इनपुट के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चारगाहा गांव से युवक को बरामद कर लिया गया है. इस घटना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही. एसपी ने बताया की मामले में अनुसंधान जारी है. इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है.

पुरानी बाजार से कार में बिठा ले गए थे अपराधी

प्रोपर्टी डीलर आदित्य का अपहरण उस वक्त कर लिया गया जब वो अपनी पत्नी का इलाज कराने नरकटियरगंज के पुरानी बाजार अवस्थित एक क्लीनिक में पहुंचा था. आदित्य के परिजनों ने बताया कि रात में एक नेक्शन कार में सवार 4 लोग आएं और आदित्य को अस्पताल में से बुलाकर कार में बैठाकर लेकर चलते बने. शनिवार की रात में ही लगभग 12 बजे के बाद अपराधियों ने फोन कर 10 लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस तरह शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक लगभग 12 फोन कॉल अपराधियों ने कर धमकाया. रविवार की सुबह अपहृत की मां ने शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई और आदित्य बरामद कर लिया गया.

आदित्य की मां बोली धन्यवाद शिकारपुर पुलिस

आदित्य का अपहरण कर रुपये मांगने का सिलसिला अपराधकर्मियों द्वारा लगातार जारी रहा. रविवार को गायत्री देवी से फोन कर लगातार रूपये मांगा जाता रहा और आने को बोला जाता रहा. पुलिस अपहृत युवक की मां के साथ टेंपो में सादे लिबास में बैठ गई और सभी रंगदार को फिरौती की रकम देने चले गए. गायत्री देवी को पहले लौरिया बुलाया. वहां से पटजिरवा माई स्थान बुलाया और वहां से लोकेशन बदल कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चारगांहा गांव बुलाया गया. वहां पहुंचने पर आदित्य के साथ दो अपराधी कार में थें. पुलिस ने पहुंचकर सभी को दबोच लिया. घरवालों ने यह भी बताया कि आदित्य की बुरी तरह से पिटाई की गई है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज बेतिया गर्वमेंट मेडिकल अस्पताल में जारी है. घरवालों एवं आदित्य की मां ने सकुशल बरामदगी पर पुलिस को धन्यवाद दिया है. गायत्री देवी ने बताया कि अगर पुलिस सक्रिय नहीं होती तो उनका बेटा आज जिंदा नहीं रहता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें