नरकटियागंज. नगर के पिपरा दिउलिया अवस्थित एसएसबी 44 वीं वाहिनी कैंप मुख्यालय के समीप छोटी दीपावली के दिन एक स्कार्पियो में आग लग गयी. आग लगने से स्कापिर्यो धूं-धूंकर जलने लगा. आग लगा हुआ देख एसएसबी के जवानों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी. मामले में स्कार्पियों मालिक जावेद मियां ने बताया कि रात्रि में कोई असामाजिक तत्वों द्वारा उनके घर के गैरेज में खड़ी स्कार्पियों में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया. आग देख कर एसएसबी के जवान वहां पहुंच गए और आग बुझाने में काफी सहयोग किया. संयोग अच्छा था कि घर में आंशिक क्षति के बाद आग बुझ गई. वहीं थाना क्षेत्र के वाहन जलने की दूसरी घटना मठिया गांव में घटी. यहां वाहन मालिक मठिया वार्ड 1 निवासी छोटेलाल श्रीवास्तव ने बताया कि घर के गैरेज में रखा ई-रिक्शा एवं एक मैजिक वैन जलकर नष्ट हो गये हैं. घटना के संबंध में छोटेलाल श्रीवास्तव ने बताया कि गैरेज में खड़ी ई-रिक्शा चार्ज में लगाकर चालक सोने चला गया. रात्रि में अचानक शार्ट सर्किट से ई-रिक्शा में आग पकड़ लिया तथा बगल में खड़ी मैजिक वैन भी जल गई. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आग लगने की घटनाओं की सूचना मिली है. सभी थानाध्यक्षों को अगलगी मामले में जांच करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है