बगहा. बकरीद पर्व व अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को एपीपी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ की अपराध गोष्ठी और क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ अमन चैन बनी रहे. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 17 जून को बकरीद पर्व है इसको मुस्लिम समुदाय के लोग तीन दिनों तक अपना पर्व मनाते हैं. ऐसे में पर्व में किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना नहीं हो इसको लेकर थाना में सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों की शांति समिति की बैठक कर पर्व को आपसी भाईचारे के बीच मनाने की अपील करें. वही आम जनता में पुलिस मित्रवत व्यवहार बनाते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में नियमित रूप से रात्रि व दिवा गश्ती करते हुए थाना में लंबित मामले का समय से निष्पादन करे. कुर्की व फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही शराब व शराब तस्करों पर पैनी नजर बनाए रखें. वहीं एसपी ने एपीपी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा न्यायालय में आरोपित के मामलों में कोर्ट समस्या वर्गीकरण, जेल डायरी, बेल डायरी तथा साक्षियों के साक्ष्य प्रस्तुत कर कोर्ट में पेश करने से समय से केस का निष्पादन कराने में एपीपी न्यायिक पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केस में आरोपियों की समय से डायरी कोर्ट में उपलब्ध कराए. ताकि केस पेंडिंग की समस्या उत्पन्न नहीं हो और आरोपी का समय से केस का निष्पादन किया जा सके. वहीं एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बैठक में एसडीपीओ कुमार देवेंद्र , नंदजी प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी, इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक, यातायात प्रभारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, अनीष कुमार, अमन कुमार, संपत यादव, धर्मवीर कुमार भारती, संजीत कुमार, जयनारायण राम, संजय यादव मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है