बेतिया. शहर के नया टोला इलाके में उस समय सनसनी फैल गयी, जब सड़क पर एक सात माह का मासूम बच्चा मरा पड़ा मिला. मुहल्ले के लोगों के शोरगुल पर घर से निकलकर परिजन उसे लेकर जीएमसीएच पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बच्चे की पहचान बगहा के शाहिद अली व आफरीन रशीद के पुत्र शादिक अली (सात माह) के रूप में हुई है. आफरीन शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में कंप्यूटर टीचर हैं और शाहिद स्थानीय बाल गृह में ट्रेनर है. आफरीन अपने पति के साथ अपने मायके में ही रहती है. घटना के बाद से माता-पिता बदहवास हैं. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एफएसएल की टीम को बुलाया. जिसने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू की. मामले में आफरीन रशीद ने घर पर रह रही ननद की बेटी पर हत्या का शक जाहिर किया है. इसको लेकर पुलिस उक्त युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. घटना शुक्रवार की सुबह 3.30 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार आफरीन रशीद अपने मायके में ही रहती हैं. एक माह से इनकी ननद की बेटी भी उनके साथ थी. रात में आफरीन अपने बच्चे के साथ घर में सोयी थी. सुबह शोरगुल होने पर उनकी नींद टूटी तो देखा कि नीचे भीड़ लगी है और उनका बच्चा बेड से गायब है. बाहर जाने पर पता लगा कि उनका बेटा सड़क पर मरा पड़ा है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की है. हिरासत में ली गयी युवती से पूछताछ की जा रही है. घटना की काफी सूक्ष्मता से जांच की जा रही है. बच्चे को छत से नीचे फेंकने का आरोप लगाया गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. 10 दिन पहले युवती को मिली थी डांट-फटकार इधर, अस्पताल में मौजूद मृत मासूम के मौसा सज्जाद अहमद ने बताया कि दस दिन पहले घर में 40 हजार रुपए की चोरी हुई थी. घर की तीसरी मंजिल पर काम चल रहा था. सुबह जब रुपये गायब मिले तो हो हल्ला हुआ. शक पर उक्त युवती के बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से 40 हजार रुपए बरामद हुए. उसे काफी खरी-खोटी सुनाई गयी. सज्जाद ने ही उसके बैग से 40 हजार बरामद किये. ऐसे में अंदेशा है कि इसी का बदला लेने के लिए युवती ने मासूम की हत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है