नरकटियागंज . शिकारपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मंझरिया निवासी जावेद आलम है. मामले में बगहा थाना क्षेत्र की युवती ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है. बताया कि युवती के भाई की शादी आरोपी की बहन के साथ हुई है. घर आने-जाने के क्रम में युवती को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया. युवती को घुमाने के लिए नरकटियागंज बुलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना लिया.उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाया. युवती शादी का दबाव देती थी तो वह टाल मटोल कर देता था. युवती ने यह बात युवक के परिजनों को भी बताई, लेकिन परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है