वाल्मीकिनगर. भारत नेपाल सीमा पर सीमा सुरक्षा में तैनात 21 वीं वाहिनी एफ समवाय वाल्मीकि आश्रम के जवानों ने 09 लोग जिनमें पांच पुरुष व चार महिलाएं तथा बोलेरो वाहन को पानी में बहने से बचाया. आज सोमवार को सुबह 9:30 बजे 09 लोग जो निचलौल, महाराजगंज (यूपी) से वाल्मीकि आश्रम दर्शन करने के उद्देश्य से आए थे. परंतु दर्शन उपरांत वापस लौटते समय पहाड़ी, सोनहा नदी में अचानक अत्यधिक मात्रा में आए पानी के तेज बहाव में वाहन व वाहन में बैठे लोग फंस गए. गाड़ी पानी की तेज प्रवाह में बहने लगी. जिस पर महिलाओं ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही निकटवर्ती 21वीं वाहिनी एफ समवाय वाल्मीकि आश्रम के जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते कड़ी मशक्कत के बाद वाहन सहित सभी यात्रियों को सकुशल व सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया.और इस प्रकार एक बड़ा हादसा होने से बाल -बाल बच गया. जिससे सभी यात्रियों ने एफ समवाय वाल्मीकि आश्रम सशस्त्र सीमा बल के जवानों और अधिकारियों को मदद के लिए आभार प्रकट किया. ज्ञात हो कि सोनहा जैसी पहाड़ी नदी में जब पहाड़ों पर बारिश होती हैं तो जलस्तर बढ़ जाता है. एसएसबी की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई है. इस अवसर पर चंद्रमणि मिताई, स.उप.नि. जीतू कुमार सोनवाल, मु.आ पुरन चंद के अलावा जवानों में अतुल कुमार, रंजीत किशन, हरिओम कुमार, मंदीप सिंह, गोबिंद, तेजस पाटिल, दिलीप कुमार, राज कुमार यादव, संजय कुमार, मदन मोहन चौधरी, मनमोहन प्रजापति, राम प्रवेश सिंह के अलावा अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है