बेतिया. जिले की सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत पहली से 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच जल्द ही एफएलएन व एलईपी किट का वितरण किया जायेगा.एफएलएन व एलईपी किट केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा, जिनके नामांकन का पूरा विवरण ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होगा. बच्चों को किट का वितरण करने से पहले वेंडरों द्वारा उपलब्ध कराए गए किट के गुणवत्ता की जांच होगी. गुणवत्ता की जांच के बाद ही किट का वितरण समारोह आयोजित कर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा. एफएलएन किट के वितरण को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी कार्तिकेय धनजी द्वारा जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर किट वितरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. एसपीडी द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि जिले में किट की आपूर्ति टीसीआई व रेलटेल के माध्यम से किया जा रहा है. एसपीडी द्वारा निर्देश दिया गया है कि प्रखंड मुख्यालय से विद्यालयों को किट उपलब्ध कराते हुए किट का वितरण विद्यालय स्तर पर समारोह पूर्वक विद्यार्थियों के बीच सुनिश्चित कराया जाना है. अभिभावकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ही मौजूदगी में विद्यालय स्तर पर किट वितरण कराने का निर्देश दिया गया है. विद्यालयों में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थियों, जिनका आधार आधारित विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड है, को ही किट उपलब्ध कराया जायेगा. भौतिक रूप से पंजी में भी संधारित करके विद्यालय में सुरक्षित रखने को कहा गया है.साथ ही किट वितरण के बाद विद्यार्थियों का ग्रुप फोटो (नोट कैम के माध्यम से) लेकर उसे भी संधारित कराने का निर्देश है. पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसा देखा गया है कि पिछले वित्तीय वर्ष में उपलब्ध कराए गए किट विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच वितरित नहीं करके किट को डब्बा में ही बंद रखा गया था. विद्यालय स्तर पर अगर ऐसी स्थिति पायी जाती है तो, अतिरिक्त किट को प्रखंड या जिलास्तर पर मंगा कर अन्य प्रखंड के विद्यालयों, जहां किट की आवश्यकता हो वितरित कराया जाएगा. किट वितरण के क्रम में किट की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी दिखने पर किट को बदलते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए बिहार परियोजना परिषद को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि पहली से बारहवीं तक के छात्रों को एफएलएन व एलईपी किट का वितरण किया जाएगा.उन बच्चों को ही किट मिलेगा.जिन बच्चों का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार नंबर के साथ विवरण अपलोड होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है