18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौरिया में 36 घंटे में आधा दर्जन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत, पहुंची मेडिकल टीम

थाना क्षेत्र की मठिया पंचायत में बीते 36 घंटों के अंदर आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत हुई है.

– नशीले पदार्थ के अत्यधिक सेवन का मामला -प्रभारी सीएस की नेतृत्व में पहुंची टीम ने परिजनों से ली जानकारी – बिना पोस्टमार्टम कराये शवों का कर दिया गया है अंतिम संस्कार लौरिया (पचं) . थाना क्षेत्र की मठिया पंचायत में बीते 36 घंटों के अंदर आधा दर्जन ग्रामीणों की मौत हुई है. इसको लेकर हड़कंप मच गया है. रविवार को मेडिकल एवं प्रशासन की टीम गांव में पहुंची और परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली. टीम की मानें तो इसमें से दो की मौत नशीले पदार्थ के अत्यधिक सेवन से होने की पुष्टि हुई है. अन्य की मौत के बारे भी टीम जानकारी ले रही है. फिलहाल आधा दर्जन लोगों की मौत से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मठिया पंचायत के वार्ड छह निवासी मनीष चौधरी (30), सुरेश चौधरी (50), नेयाज साह (35), वार्ड चार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता (30) व वार्ड 9 निवासी शिव राम (58) की मौत हुई है. सबका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इधर, गांव में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मुर्तजा अंसारी की अगुवाई में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार मेडिकल टीम के साथ पहुंचे. प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि चार लोगों की मौत के बारे में उन्हें जानकारी मिली है. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर पूछताछ की. दो की मौत नशे के अत्यधिक सेवन से हुई है. टीम में बीडीओ संजीव कुमार, नरकटियागंज यातायात प्रभारी राजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर शिकारपुर रमन कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा सहित सशस्त्र बल के साथ थाने के अधिकारी भी गांव में पहुंच स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर ने बताया कि पिछले 36 घंटों में आधा दर्जन मौत हुई है. प्रशासन की ओर से जांच टीम आयी थी. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को दी जाएगी. इधर, मृतकों में शामिल नरसिंह साह एवं जनार्दन ठाकुर के मौत के पीछे का कारण परिजन दुर्घटना बता रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें