16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: अटेंडेंस बना रहे थे शिक्षक, अचानक सिर में हुआ दर्द और हो गई मौत

Bihar News: बगहा में एक शिक्षक की उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज कराने के दौरान अचानक तबीयत खराब होने से ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई. मृतक शिक्षक अमित कुमार गौनाहा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय महुई में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा प्रखंड के मध्य विद्यालय महुई के सहायक शिक्षक की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई है. शिक्षक की मौत उस समय हुई जब वे मंगलवार को स्कूल पहुंचकर हाजिरी बना रहे थे. मामले की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधान शिक्षिका पूनम देवी ने बताया कि सहायक शिक्षक अमित कुमार राम 50 वर्ष के थे और मौत से पहले उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी.

अटेंडेंस बनाते समय सर में शुरू हुआ दर्द

पूनम देवी ने बताया कि अमित कुमार राम जब अपना अटेंडेंस बना रहे थे तभी उनके सर व कंधे में दर्द होने लगी. दर्द से परेशान सहायक शिक्षक बगल के कमरे में लेट गए और थोड़े देर बाद बेहोश हो गये. तुरंत इसकी सूचना उनके परिवार वालों को दी गई तथा आनन-फानन में उन्हें रामनगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया और बताया कि शिक्षक का ब्रेन हेमरेज होने से मौत हुई है. डॉक्टर ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.

इस भी पढ़ें: Nonvegetarian in Bihar : बिहार में इतने लोग खाते नॉनवेज खाना, सबसे ज्यादा खाया जाता है इसका मांस

बरें हेमरेज के कारण हुई मौत

प्रधान शिक्षिका ने आगे बताया कि शिक्षक बगैर खाना खायें विद्यालय आए थे और अभी उपस्थिति बना भी नहीं पाए थे, तब तक अचानक सर व कंधे में दर्द शुरू हो गया था. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षिका द्वारा शिक्षक के निधन की सूचना मिली है. मौत का कारण ब्रेन का हेमरेज होना बताया गया है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें