बेतिया. पश्चिम चंपारण सहित नेपाल के सीमावर्ती जिलों मंगलवार को तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए.पश्चिम चंपारण जिले के भूकंप रेक्टर पैमाने के आधार पर खतरनाक जोन में चिन्हित होने से लोग एक बार फिर दहशत में हैं. मंगलवार की भूकंप का झटका दो बार महसूस किए जाने की बात बताई जा रही है.अनेक लोगों ने बताया कि पहली बार छह बजकर 29 मिनट पर तो दूसरी बार छह बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. ज्यादातर लोगों ने बताया कि घर जमीन में कम्पन महसूस होने पर अनेक लोगों छत पर लटक रहे पंखे को अकारण डोलते देख कर लोग घर से बाहर निकल गए.इसके बाद कड़क ठंड के बावजूद दहशत के मारे लोग देर तक घर से बाहर खुले स्थान पर भूकंप को लेकर तरह तरह की चर्चा करते देखे गए.
मैनाटांड़ में भूकंप के झटके किये गए महसूस, लोग घर से बाहर निकले
मैनाटांड़. मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार के सुबह 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे. लोग अपने शुभचिंतकों के पास फोन लगा कर कुशल क्षेम की जानकारी लेने लगे. मोबाइल फोन की घंटियां घनघनाने लगी. प्रखंड क्षेत्र में कहीं से भी कोई जान माल की सूचना नहीं है. हालांकि लोगों में दहशत है. वहीं इस भूकंप का केंद्र बिंदु चीन के तिब्बत में है. नेपाल से सटे मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र पड़ता है. एक बार फिर नौ साल पहले 2015 मे आये भूकंप की याद ताजा हो गयी. लोग उस विनाशकारी भूकंप को भी याद कर सहमे हुए है.गौनाहा में एक बार फिर से भूकंप की झटके ने पुराने यादों को किया ताजा
गौनाहा. गौनाहा में मंगलवार को सुबह के 6:35 बजे आयी भूकंप ने लोगों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. इस घटना से लोग काफी सहमे हुए हैं. भूकंप महसूस होते ही लोग अपने घरों का दरवाजा खोल घरों से बाहर निकलने लगे. अपने सागा संबंधियों व शुभचिंतकों के पास फोन लगा कर कुशल क्षेम पूछने लगे. प्रखंड क्षेत्र में कहीं से भी कोई जान माल की सूचना नहीं मिली है. हालांकि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही भूकंप का कंपन रफ्तार 5.1 रिक्टेयर बताया गया है. इस घटना के बाद से एक बार फिर से 2015 में आयी भूकंप की याद ताजा हो गयी है. लोगों के दिलों दिमाग में उस विनाशकारी भूकंप को भी याद सताने लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है