21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन बाघ ने नीलगाय को मारा, इलाके में दहशत का माहौल

वीटीआर के मंगुराहा रेंज से निकला बाघ इंद्रदेव महतो को मारने के बाद बुधवार की रात्रि में बन बैरिया के बगल में भटनी गांव के सरेह में पहुंच गया.

गौनाहा (पचं). वीटीआर के मंगुराहा रेंज से निकला बाघ इंद्रदेव महतो को मारने के बाद बुधवार की रात्रि में बन बैरिया के बगल में भटनी गांव के सरेह में पहुंच गया. वहां बाघ ने एक नीलगाय को मार दिया है. इसको लेकर इलाके में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. इसके मद्देनजर ग्रामीण इलाके के लोग झुंड में मवेशियों को चराने, चारा घास काटने, धान काटने व फसल की रखवाली करने जा रहे हैं. बन बैरिया निवासी मनोज बैठा, मदन मांझी ,मनोज महतो, नंदकिशोर महतो आदि लोग बताते हैं कि धान की फसल की कटाई शुरू हो गई है. लोग संख्या में डंडा लेकर खड़ा होते हैं, तब जाकर मजदूर धान की कटाई कर रहे हैं. पूरे रात लोग भय के कारण सो नहीं पाते हैं. ग्रामीण कमेटी बनाकर रतजगा कर रहे हैं. गांव में रात में ट्यूब जला रहे है और पटाखे छोड़े जा रहे हैं. मवेशियों को घर के अंदर बांधा जा रहा है. डर के मारे लोग रात्रि में घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. फॉरेस्टर रुपा सिन्हा ने बताया कि बाघ को जंगल में वापस करने के प्रयास में टाइगर टेकरों को लगाया गया है. बहुत जल्द ही उन्हें जंगल में वापस पहुंचा दिया जाएगा.

एक बकरी को मारा, नौ गायब

उधर मानपुर थाने के पुरैनिया गांव चर रही बकरियों के झुंड पर बाघ ने हमला कर एक बकरी काे मार डाला. ग्रामीणों का कहना है कि नौ बकरियां गायब हैं. मंगुराहा वन रेंज के प्रभारी रेंजर सुजीत कुमार ने बताया है कि बाघ ने एक बकरी का शिकार किया है. अधिकारियों और कर्मियों की जांच में बाघ द्वारा एक बकरी के मारे जाने के सबूत मिले हैं. मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी भी गुरुवार को सुबह घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जानकारी ली.

ग्रामीण सेनापति सिंह, साजन मुखिया, बलिराम महतो, उदय महतो, मुकेश साह, रामजी बीन, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि पुरैनिया गांव के सरेह में बुधवार की शाम को अलगु बीन की बकरियां चरने गयी थीं. अचानक कुछ बकरियां गायब हो गयीं. खोजबीन के बाद बकरियों का पता नहीं चला. गुरुवार को सुबह सुखल महतो के गन्ना के खेत के पास एक बकरी का शव जीर्ण-शीर्ण अवस्था में देखा गया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ईख के खेत में बाघ के पगमार्क देख लोगों के होश उड़ गये. ग्रामीणों ने बताया कि पूरी संभावना है कि जंगल से भटक कर बाघ े सरेह में आ गया है. ईख के खेत में ही डेरा डाले हुए है. गायब बकरियों को मार कर गन्ने के खेत में रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें