रामनगर. वीटीआर की जंगल से बाहर निकले बाघ की स्थानीय थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में चहलकदमी को लेकर बुधवार को भी एक ट्रैकिंग दल ने फिर उसका ठिकाना ढूंढा. बीते दिनों जो मुंडेरा गांव की सरेह में पग मार्क मिला उससे उत्तर दिशा में स्थित पिपरा सरेह में भी दो-तीन दिन पूर्व का पग मार्क मिला. जिससे यह पूरा यकीन हो गया कि बाघ अपने घर लौटने के मूड में है. हालांकि अभी तक उक्त दल को ताजा पग मार्क नहीं मिल सका है. फिर एक बार बाघ को ढूंढने पहुंचे दल को उसका पुराना लोकेशन मिला. उक्त दल की बाघ के जंगल लौटने की सूचना पर लोगों को राहत मिली. वन पदाधिकारी और ट्रैकिंग करते दल को बाघ के जंगल वापस लौटने के आसार है. वन विभाग के पदाधिकारी भी बाघ के वापस लौटने की उम्मीद जाहिर की है. ट्रैकिंग दल ने बताया कि मुंडेरा गांव की सरेह के बाद के जो भी पग मार्क मिले है वह जंगल की तरफ लौटने को है. इस संबंध में रघिया वन प्रक्षेत्र के रेंजर उत्तम कुमार ने बताया कि पुराने लोकेशन ही मिले है. इससे बाघ के जंगल में वापस लौटने की अधिक उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है