लौरिया. लौरिया-बगहा मुख्य पथ पर एनएच 727 सिरकहिया चौक के पास छोटी दीपावली बुधवार की देर शाम खाना खाकर टहल रहे तीन युवकों को तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने रौंद डाला. इस दौरान उप मुखिया पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. मृतक की पहचान गोनौली डुमरा पंचायत के उप मुखिया सीमा देवी के 35 वर्षीय पति धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. धर्मेन्द्र चौधरी खैनी का दुकान चलाकर जीविका चलाता था. मृतक को तीन पुत्र हैं. वहीं इस घटना से गांव में कोहराम मचा है. दो घायलों में उमेश चौधरी के पुत्र मुकेश एवं शिवनाथ चौधरी के पुत्र शर्मा चौधरी के रूप में हुई है. इनमें मुकेश की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर लौरिया पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया. वही घटनास्थल से पुआल लदे ट्रैक्टर टॉली का चालक फरार होने में सफल रहा. वहीं दुर्घटना से गांव में कोहराम मचा है और प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर चालक बेतरतीब और तेज रफ्तार होने से घटना का कारण बताया. पुलिस ने वही मृतक धर्मेन्द्र का अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम को किया गया. ग्रामीण लोग उनके परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे. वहीं पुलिस ने मौके से टैक्ट्रर टॉली को जब्त कर थाने ले गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है