21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल ट्रैक व विद्युत वायर पर गिरा पेड़, चार घंटे परिचालन ठप रहा

नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के चमुआ और नरकटियागंज स्टेशन के बीच शनिवार को देर शाम रेल विद्युत वायर पर पेड़ गिरने से रेल परिचालन ठप हो गया.

नरकटियागंज. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के चमुआ और नरकटियागंज स्टेशन के बीच शनिवार को देर शाम रेल विद्युत वायर पर पेड़ गिरने से रेल परिचालन ठप हो गया. पेड़ एलसी गेट संख्या 22 के समीप ओएचइ हाइटेंशन वायर पर गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इससे जननायक, अमरनाथ एक्सप्रेस समेत कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. वायर पर पेड़ गिरने से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. सूचना मिलते ही नरकटियागंज से रेलकर्मी व अधिकारी पहुंचे. बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने में लग गये. तब जाकर ट्रेन परिचालन शुरू हुआ. शनिवार को देर शाम अचानक तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी,. एक पेड़ रेल ट्रैक व विद्युत वायर पर गिर गया. चमुआ में चार घंटे जननायक, तो गोरखपुर में खड़ी रही अमरनाथ आंधी-पानी से देर शाम 9 बजकर 35 मिनट पर टेड़ी कुईंया एलसी गेट संख्या 22 के समीप 25 हजार केवीए के ओएचइ हाइटेंशन तार पर एक विशाल पेड़ गिर गया. इसके कारण तार टूट गया. बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. पेड़ व तार ट्रैक पर गिर गया था. सूचना पर रेल कर्मचारी बिना देरी किये एलसी गेट पहुंचे और पेड़ को हटाया. इस बीच अमृतसर से दरभंगा जननायक एक्सप्रेस चमुआ में चार घंटे तक खड़ी रही. गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाली 05094 सवारी गाड़ी हरिनगर स्टेशन पर चार घंटे खड़ी रही. 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस गोरखपुर में खड़ी रही. आंधी पानी के बीच रेल कर्मचारियों ने दिया साहस का परिचय रेल विद्युत वायर और ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना मिलते ही नरकटियागंज रेल महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पर यातायात निरीक्षक मोहम्मद कलीम, आइओडब्लयू दिनेश मंडल, एसएसइ दिनेश कुमार, पीडब्लयूआइ सुबोध कुमार व सीएलआइ मोहम्मद जावेद आदि रेल कर्मी व अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. वायर को दुरुस्त करने में जुट गए. तेज बारिश और आंधी के बीच कर्मी जुटे रहे. देर रात बिजली आपूर्ति व्यवस्था से लेकर ट्रेन परिचालन कराने में अहम भूमिका निभाई. — नरकटियागंज-चमुआ के बीच रेल विद्युत तार पर गिरे पेड़ को हटा दिया गया है. 3:24 बजे तार को दुरुस्त करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. विनय श्रीवास्तव, डीआरएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें