14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार नर्सिंग होम की महिला कर्मी समेत दो को भेजा गया जेल

गर्भपात के दौरान हुई मौत मामले में गिरफ्तार नर्सिंग होम की कर्मी नगर के इंद्रा चौक नया टोला निवासी महिला समेत दो को शुक्रवार को जेल भेज दिया.

बेतिया. गर्भपात के दौरान हुई मौत मामले में गिरफ्तार नर्सिंग होम की कर्मी नगर के इंद्रा चौक नया टोला निवासी महिला समेत दो को शुक्रवार को जेल भेज दिया. शेष चिन्हित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकाने पर छापामारी की जा रही है. एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की के गर्भपात के दौरान अत्यधिक रक्तश्राव होने के बाद उसकी मौत हो गयी. मामले में मृतका की मां के शिकायत पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. घटनाक्रम में हीं कतिपय तत्वों द्वारा पुलिसिया कार्रवाई में अवरोध पैदा किया गया. इसके लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं मृतका की मां के बयान पर दर्ज प्राथमिकी के आलोक में करनमेया निवासी मो. कामिल गद्दी को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर नगर के एक नर्सिंग होम जीवनदीप अस्पताल में छापामारी कर गर्भपात में अहम भूमिका निभानेवाली महिला कर्मी को गिरफ्तार किया गया. बिना सक्षम प्राधिकार के गर्भपात कराने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी को संबंधित जीवनदीप अस्पताल को सील करने का निर्देश दिया गया है. जबकि इस घटनाक्रम में शामिल अन्य लोग भी चिन्हित किये गये है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी दल में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, पुअनि अमरजीत पाठक, रामसेवक सिंह, सतीश कुमार के अलावे अंजना कुमारी एवं सुरक्षित गार्ड शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें