21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bettiah News : अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों का हंगामा, अफरा तफरी

Bettiah News : अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने बुधवार को हंगामा किया.

Bettiah News : नरकटियागंज. अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने बुधवार को हंगामा किया. इससे अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. तेज धूप और भीषण गर्मी में सुबह से कतार में लगे लोगों में महिलाएं और बुजुर्ग सबसे अधिक शामिल रहे.

इनमें 40 से ऐसे मरीज शामिल थे, जो मंगलवार को रजिस्ट्रेशन नहीं होने से वापस लौट गए थे. मां की इलाज कराने पहुंचे सुशील कुमार ने बताया कि दूसरे दिन काउंटर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहुंचा हूं. स्थिति यह है कि आठ से 10 मिनट में एक मरीज की पर्ची मिल रही है. काउंटर पर बहुत धीमा काम हो रहा है.

Bettiah News : दो घंटे लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं मिल पाया

यहां सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से दिखाने की प्रक्रिया जटिल हो गई है. करीब दो घंटे लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं मिल पाया. स्थिति यह है की रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीज परेशान हो रहे हैं और ओपीडी में काफी देर तक मरीज नहीं दिखे, जिसकी वजह रजिस्ट्रेशन में देरी का होना बताया जा रहा है.

राजपुर निवासी विनोद महतो अपने बेटे रोहित कुमार का इलाज कराने पहुंचे थे. उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि काउंटर पर भीड़ खत्म नहीं हो रही है. मरीज दिखाने आए हैं.

डीके शिकारपुर से इलाज के लिए आई महिला समिता बेगम, आफरीन नेशा, मठिया की सुनैना देवी, हींगलहर की प्रभावती देवी आदि ने बताया कि मरीजों की हालत काफी खराब होने के बाद भी काउंटर पर कोई सुनने वाला नहीं है. अस्पताल की व्यवस्था लचर हो चुकी है.

Bettiah News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें