25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के प्रहरी हैं वैश्य

भगवान बलभद्र और भगवान सहस्त्रार्जुन की पूजा अर्चना की गई.

बेतिया. परंपरागत हर्ष, उल्लास व उत्साह के साथ रविवार को भगवान बलभद्र और भगवान सहस्त्रार्जुन की पूजा अर्चना की गई. स्थानीय बड़ा रमना स्थित ऑडिटोरियम में कलवार विकास समिति पश्चिम चंपारण के तत्वावधान में आयोजित समारोह में समाज के मुख्य अतिथियों का संबोधन व पीलीभीत की सांस्कृतिक मंडली टीम द्वारा प्रस्तुत रंगारंग भक्ति जागरण व नृत्य कला मुख्य आकर्षण रहा. सांसद डॉ संजय जायसवाल, ढाका विधायक सह वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पवन जायसवाल, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, उपमहापौर गायत्री देवी, पूर्वी चंपारण जिप के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कापरेटिव चैयरमेन संतोष गुप्ता, डॉ सुशील प्रसाद चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम चंपारण सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि पूरा वैश्य समाज राष्ट्रवाद और हिंदुत्व का सजग प्रहरी रहा हैं, और वे इसे और भी गंभीरता के साथ जारी रखें. अध्यक्षता कर रहे कलवार विकास समिति के अध्यक्ष डॉ सुशील प्रसाद चौधरी ने कलवार समाज के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिभा व परिश्रम के बदौलत राजनीति, व्यवसाय, संस्कृति जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ डॉ काशी प्रसाद जायसवाल के बदौलत पुरातत्व के क्षेत्र में भी समाज का महत्वपूर्ण योगदान हैं. इस दौरान अगले वर्ष से कलवार जागृति पत्रिका का प्रकाशन कर समाज के लोगों की रचनाशीलता व उनके द्वारा किये जा रहे जन उपयोगी कार्यो को सामने लाने की बात कही गई. सचिव सुनील कुमार गुप्ता ने भविष्य की योजनाओं को रखते हुए लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. पतंजलि योग समिति के केंद्रीय प्रभारी अजीत कुमार द्वारा मंच संचालन किया गया. मौके पर डॉ अमिताभ चौधरी, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, रूपेश रंजन, मधुसूदन प्रसाद (अधिवक्ता), राजू गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, पप्पू गुप्ता, नीरज जायसवाल, अरविंद गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, सुशील कुमार जायसवाल, आकाश गुप्ता, विनय गुप्ता, सावन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता सहित हजारों की संख्या में कलवार समाज के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें