17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur Bridge Collapse : भागलपुर पुल हादसे से सीएम नीतीश कुमार दुखी, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Bhagalpur Bridge Collapse : भागलपुर में गंगा पर बन रहा सुल्तानगंज अगुवानी पुल फिर एकबार भरभराकर गंगा में समा गया. 1700 करोड़ से अधिक लागत से बन रहे इस पुल के दोबारा ध्वस्त होने पर सीएम नीतीश कुमार दुखी हैं. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

भागलपुर के सुल्तागनंज व खगड़िया के अगुवानी घाट के बीच गंगा पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर दूसरी बार भी धाराशायी हो गया. 14 महीने के अंदर दूसरी बार ऐसी घटना घटी है. रविवार को इस पुल के तीन पायों का सुपर स्ट्रक्चर भर भराकर गंगा में गिर गया. इससे पहले 30 अप्रैल 2022 को इस पुल के 36 स्लैब ध्वस्त हो गए थे. वहीं इस घटना को लेकर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं. दोषियों को चिन्हित करके कार्रवाई करने का निर्देश सीएम ने दिया है.

सीएम नीतीश ने दिए सख्त निर्देश

सुल्तानगंज अगुवानी पुल हादसे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से विस्तार से जानकारी ली. सीएम ने रविवार को ही निर्देश दिया कि इस घटना की विस्तृत जांच हो और दोषियों को चिन्हित करके कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.


सीएम ने क्या कहा..

वहीं सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भागलपुर में पहले भी ऐसा हुआ था. तब भी हमने पूछा था कि ऐसा क्यों हुआ? उन्होंने कहा कि अबतक तो ये पुल तैयार हो जाना चाहिए था. 2014 से इसपर काम शुरु हुआ था. इसे बनने में काफी विलंब हो गया.

Also Read: बिहार: मजदूरों को लग चुकी थी सुल्तानगंज -अगुवानी पुल गिरने की भनक, सतर्क होने की वजह से टला बड़ा हादसा
पुल बनाने में हुई लापरवाही-बोले सीएम

सीएम ने कहा कि इस पुल के साथ ऐसी घटना पहले भी हुई थी. तब हमने जांच का निर्देश दिया था. पुल बनने में कहीं न कहीं लापरवाही हुई है तभी तो ऐसा हादसा हुआ है. इसकी जांच कराई जाएगी. पुल गिरने की घटना के बाद हमने विभाग के लोगों को एक्शन लेने के लिए कहा है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोले..

वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इसकी आशंका हमलोगों को पहले ही थी. पिछले साल आंधी की वजह से इस पुल का सेंगमेंट गिरा था. इस पुल के डिजाइन पर सवाल उठे थे जिसकी जांच हुई थी. सभी पिलर की जांच IIT रूडकी से करायी गयी है. रिपोर्ट आना अभी बाकी ही था कि इस बीच ये घटना घट गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें