13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया में और बेरहम होगी ठंड, अररिया का फारबिसगंज रहा बिहार का सबसे सर्द शहर..

Bihar Weather Report: बिहार के अंग क्षेत्र और सीमांचल में प्रचंड ठंड इन दिनों पड़ रही है. सीमांचल में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. अररिया के फारबिसगंज का पारा सबसे कम रहा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बिहार का मौसम कैसा रहेगा..

Bihar Weather Report: बिहार में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि अभी कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. भागलपुर और पूर्णिया समेत अंगक्षेत्र व सीमांचल में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को भी ठंड के तेवर सख्त रहे. लोग अपने घरों में दुबके रहे. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि अभी कम से कम तीन दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है.

भागलपुर में शीतलहर व भीषण ठंड का दौर जारी..

भागलपुर जिले में शीतलहर व भीषण ठंड का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. लगातार पांचवें दिन लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए. सर्द पछिया हवा दिन भर चलती रही. ठंड में लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. ठंड से राहत पाने के लिए घरों में अलाव व हीटर जलते रहे. लगातार तीसरे दिन जिले का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से नीचे 14.7 डिग्री रहा. सुबह में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर पांच डिग्री से भी कम रहा. सुबह के समय जिले के दक्षिणी प्रखंडों व बांका जिले में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. शाम से लेकर सुबह तक धुंध की परत छायी रही.

भागलपुर में 22 जनवरी तक भीषण ठंड का अनुमान

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 19 से 22 जनवरी के बीच भागलपुर में भीषण ठंड जारी रहेगी. 23 जनवरी से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. सुबह में कोहरा रहेगा, इस दौरान पश्चिमी हवा चलती रहेगी. इस दौरान शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. 19 जनवरी को आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. जिले में वायु प्रदूषण की स्थिति काफी खराब रही. शहर के मायागंज इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 रहा.

Also Read: Bihar Weather: पूरे बिहार में 6 दिनों तक चलेगी भीषण शीतलहर, मौसम विभाग ने प्रचंड ठंड का अलर्ट किया जारी..
पूर्णिया में शीत दिवस की स्थिति

पूर्णिया जिले में शीतलहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार चौथे दिन धूप नहीं निकलने से स्थिति और भी बदतर हो गयी है. सर्द पछुआ हवा से लोग कांप रहे हैं. गलन वाली सर्दी से आम और खास सब ठिठुर रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ठंड से अभी निजात नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग ने शुक्रवार 19 से 24 जनवरी तक शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है. इस दौरान दो से तीन डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है जबकि तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम रहने की संभावना है.

शीत दिवस की स्तिथि कब तक रहेगी?

मौसम विभाग की ओर से शीत दिवस के लिए जारी एहतियाती सलाह के मुताबिक निचले क्षोभमंडल में 19 जनवरी से फिर बर्फीली ठंडी पछुवा एवं उत्तर- पछुवा हवा का प्रवाह होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 नॉट क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर कायम है. इसके प्रभाव से 24 जनवरी 2024 तक शीत दिवस की स्तिथि बनी रह सकती है.

Also Read: बिहार में प्रचंड ठंड से हेडमास्टर व बच्ची की मौत, शीत दंश से बचने की सलाह, जारी किया गया अलर्ट..
पूर्णिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही..

इस बीच गुरुवार को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 14.2 एवं न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. मगर, देखा जाए तो घरों से बाहर सड़कों पर छह से सात डिग्री न्यूनतम तापमान की रीयल फीलिंग हुई है. इससे पहले बुधवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 13.4 एवं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

https://www.youtube.com/@PrabhatKhabarBihartv/videos
अररिया के फारबिसगंज में सबसे अधिक ठंड

सीमांचल में ठंड का प्रकाेप लगातार जारी है. गुरुवार को पटना समेत बिहार के 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. 21 शहरों के न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गयी. लोगों को दिन में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को प्रदेश का सबसे सर्द इलाका अररिया का फारबिसगंज रहा जहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया.

ठंड के दौरान रहें सतर्क..

  • गर्म कपडे पहन गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें, घर के अंदर रहें.

  • फ्लू, बहती, बंद नाक या नाक से खून आने की संभावना.

  • कंपकंपी को नहीं करें नजरअंदाज, यह होता है पहला संकेत.

  • ठंड में रहने से शीतदंश ,त्वचा पीली, कठोर व सुन्न होने का खतरा.

  • गंभीर शीतदंश के लिए अपने चिकित्सक से शीघ्र संपर्क करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें