भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ गया है. भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने स्मार्ट सिटी योजना के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. मिनिस्ट्री ने 30 जून तक की अवधि के लिए स्मार्ट सिटीज मिशन के विस्तार के लिए स्वीकृति दे दी है. इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को मिल गया है. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने बिना किसी अतिरिक्त लागत के 30 जून, 2024 तक की अवधि के लिए स्मार्ट सिटीज मिशन का विस्तार करने का निर्णय लिया है.
पत्र में भी यह भी कहा गया है कि इसके बाद कोई अतिरिक्त नया कार्य सृजित न किया जाये. पहले से स्वीकृत वित्तीय आवंटन और यह कि सभी चल रही योजनाओं को 30 जून, 2024 से पहले पूरा किया जाना चाहिए. मिनिस्ट्री आफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स के स्मार्ट सिटीज के निदेशक लाल चंदमा ने यह पत्र जारी किया है. भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना के कार्य को पूरा करने की अविधि जून 2023 थी.
2021 जून में सभी योजना पर काम होना था पूरा
बता दें कि स्मार्ट सिटी शहर के चयन में सूबे का पहला शहर भागलपुर बना था. इस बात की घोषणा 2016 में हुई थी. घोषणा के बाद स्मार्ट सिटी योजना पर काम 2020 में शुरू हुआ था. इसी साल एसपीबी का गठन हुआ था. स्मार्ट सिटी योजना का पूरा काम जून 2021 में पूरा करना था. लेकिन योजना पर काम पूरा नहीं होने के कारण केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी की योजना को पूरा करने के लिए दो साल का एक्सटेंशन दिया गया. इस योजना को 2023 के जून तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है.
भागलपुर स्मार्ट सिटी की योजना 980 करोड़ की है, जिसमें केंद्र व राज्य सरकार से अभी तक 490 करोड़ की राशि मिल चुकी है. अभी तक लगभग 450 करोड़ की राशि खर्च हो चुकी है. जून 2023 में काम को पूरा करने का लक्ष्य था.
स्मार्ट सिटी की 19 योजनाओं पर चल रहा है काम
भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना की कुल 19 योजनाओं पर काम चल रहा है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बगल में वन नाइट सेल्टर हाउस, सोलर रूफ टॉफ, सरफेस पार्किंग, हाई मास्ट लाइट, सैंडिस कंपाउंड का सौंदर्यीकरण , टाउन हॉल, पांच स्मार्ट स्कूल, कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, रिवर फ्रंट डेवलमेंट, भैरवा तालाब, स्मार्ट सड़क आदि योजनाओं पर काम चल रहा है. इसके अलावा वेंडिंग जोन, ई-टॉयलेट , ट्रांसफर स्टेशन, एयरपोर्ट आदि जगहों पर भी कार्य हो रहे हैं.