12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा: भागलपुर में शुक्रवार से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन 15 जगहों पर वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक..

दुर्गा पूजा 2023 को लेकर भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था में अहम बदलाव किए गए हैं. वाहनों के प्रवेश कर रोक के लिए 15 चिन्हित जगहों पर बैरिकेडिंग लगा दी जाएगी. 4 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. जानिए छठी पूजा यानी शुक्रवार से क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान..

Durga Puja 2023: भागलपुर में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था (Bhagalpur Traffic) में अहम बदलाव किया गया है जो 20 अक्टूबर की शाम से लागू हो जाएगा. 20 अक्टूबर की शाम से जिस मास्टर प्लान को लागू किया जाएगा उसके तहत कुल 15 चिन्हित रूटों पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगा. इन रूटों पर पैदल चलकर ही पूजा पंडाल जा सकेंगे और पूजन-दर्शन कर सकेंगे. स्टेशन आने-जाने के लिए दो रूट तय किए गए हैं. वहीं मेले का आनंद अगर आप उठाना चाहते हैं तो चार जगहों पर शहर में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जहां आप अपना वाहन लगा सकते हैं.

छठी पूजा को देर शाम हो जाएगा लागू

दुर्गा पूजा को दौरान श्रद्धालुओं को पूजा स्थल पर आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए भागलपुर ट्रैफिक(Bhagalpur Traffic) पुलिस ने मास्टर प्लान घोषित कर दिया है. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कंबाइंड बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में दुर्गा पूजा को लेकर मास्टर प्लान मीडिया कर्मियों के समक्ष घोषित किया. पूजा को लेकर बनाया गया मास्टर प्लान नवरात्रि की छठी पूजा को देर शाम तक लागू कर दिया जायेगा. शहर में करीब पंद्रह सड़कों पर परिचालन बाधित किया गया है तो 15 की संख्या में ही ड्राप गेट बनाये जायेंगे. ट्रैफिक डीएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि चार जगहों पर बड़े पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था की गयी है. जहां कुल मिला कर पांच हजार से अधिक दो पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है.

Also Read: VIDEO: जब ग्रामीणों के सपने में खुद आयीं मां भगवती, भागलपुर के तेतरी दुर्गा मंदिर बनने की कहानी जानें ट्रैफिक प्लान में बदलाव भी हो सकता है..

ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि जरूरत के हिसाब से पुलिस अपने ट्रैफिक प्लान में बदलाव कर सकती है. उन्होंने कहा कि सभी ड्राप गेट पर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी रहेगी. जिसे जरूरत के हिसाब से बढ़ाया और घटाया जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की तकलीफ न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने उक्त मास्टर प्लान बनाया है, जिसे वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों के निर्देशन में लागू किया जा रहा है.

Undefined
दुर्गा पूजा: भागलपुर में शुक्रवार से बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन 15 जगहों पर वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक.. 2
वाहन लेकर भागलपुर जंक्शन जाने के विकल्प…
  • तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन, इशाकचक थाना,भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के रास्ते आप भोलानाथ पुल होते हुए स्टेशन चौक की तरफ जा सकते हैं.

  • अगर आप दो या चार पहिया वाहन लेकर स्टेशन से तिलकामांझी आ रहे हैं तो आप कोतवाली चौक होकर, गौशाला रोड के रास्ते, नया बाजार चौक, बूढ़ानाथ चौक, मानिक सरकार चौक, जोगसर थाना, आदमपुर चौक, से नगर निगम होते हुए तिलकामांझी तक जा सकते हैं.

  • स्टेशन चौक से नाथनगर जाने के लिए आप एमपी द्विवेदी रोड़, जबारचक और ततारपुर होते हुए नाथनगर तक जा सकते हैं.

भागलपुर में बिजली कटौती होगी?

इधर, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, भागलपुर एवं दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों के बीच बुधवार को चेंबर कार्यालय में विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक हुई. बेठक की अयध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने की. दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी ने दावा किया कि इस बार पिछली बार की तरह विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर की बिजली नहीं कटेगी, बल्कि केवल विसर्जन मार्ग की बिजली कटेगी.

शहर के इन सड़क पर परिचालन पर रहेगी रोक…
  • कोलवाली चौक से खलीफाबाग

  • डिक्सन से पटल बाबू रोड

  • डिक्सन चौक से बस स्टैंड रोड

  • भगत सिंह चौक से खलीफाबाग चौक

  • खलीफाबाग चौक से स्टेट बैंक के सामने वाली सड़क

  • गुरहट्टा चौक से इशाकचक रोड

  • सराय लाल दरगाह खां चौक से मदरोजा

  • मदरोजा चौक से सराय लाल दरगाह खां चौक

  • भीखनपुर तीन नंबर गुमटी से कचहरी चौक

  • कचहरी से घंटाघर रोड चर्च गेट के सामने तक

  • स्टेशन से सुजागंज बाजार रोड

  • डिक्शन चौक से लोहापट्टी जाने वाली सड़क

  • पुलिस क्लब मोड़ सैंडिस कम्पाउंड मुख्य द्वारा से कचहरी जाने वाली सड़क

  • घूरनपीर चौक से कचहरी जाने वाली सड़क

  • खरमनचक से जिला स्कूल के सामने हो कर जाने वाली सड़क

चार जगहों पर की गयी पार्किंग की व्यवस्था..
  • घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच

  • शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय से घंटाघर

  • बस स्टैंड से डिक्शन मोड़

  • रेलवे स्टेशन भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें