19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीएल टी-20 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित

आईपीएल की तर्ज पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन तीन के लिए खिलाड़ियों का नीलामी प्रक्रिया एक दिन पहले रविवार को संपन्न हो गया.

आईपीएल की तर्ज पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन तीन के लिए खिलाड़ियों का नीलामी प्रक्रिया एक दिन पहले रविवार को संपन्न हो गया. अब अंग सुपर किंग, विक्रमशिला वॉरियर्स, बटेश्वर पंटर, तिलकामांझी फाइटर्स, त्रिलोकी नाथ टाइगर व बूढ़ानाथ चैंपियंस की टीमें अपने-अपने 15 सदस्यों के नाम घोषित कर दिया है. इसमें अंग सुपर किंग टीम में सूर्य वंश (कप्तान), गुलशन आनंद, मयंक चौधरी, राजेंद्रगौड़ा पाटिल, एमडी मेहता मेहंदी, चंदन राय, पिंटूस कुमार, दीपेश कुमार, विशाल कुमार, राहुल द्रविड़, कुमार आशुतोष , गुलशन कुमार, आदित्य रॉय, शिव आरव अवस्थी, रमेश कुमार हरी है. विक्रमशिला वॉरियर्स टीम में आनंद ( कप्तान), संजय कुमार, रोशन कुमार, सचिन कुमार आंचल, जस्टिन, रवि रंजन झा, भानु कुमार, अमित कुमार, सचिन भारद्वाज, दीपक कुमार, आयुष कुमार, देवकांत मंडल, सुरेश कुमार झा, उज्जवल कुमार, हर्षित केडिया है. त्रिलोकीनाथ टाइगर्स टीम में बासुकीनाथ मिश्रा (कप्तान), कुणाल पीयूष राज, अभिषेक कुमार, सोमू कुमार पंडित, सैयद शमीम, समरजिन आदित्य, राजेश पंडित, राकेश गुप्ता, अभिनेक आर्य, रोहित कुमार, शुभम कुमार, नीरज कुमार, आदित्य कुमार, दिव्यांशु कुमार व ललन कुमार है. बटेश्वर पलटन टीम में शिखर आनंद (कप्तान), रखक्षऐंद्र रुद्रा, विवेक आनंद, राजेश भारती, प्रवीण जॉयस, समरकांत, दीपांकर कुमार, अंकुश कुमार, रिजवान रयान, राकेश काजू, हर्षवर्धन, पीयूष गौर, अभिनव सिंह, केशव कुमार, साकिब मेहताब. बूढ़ानाथ चैंपियन टीम में विकास यादव (कप्तान), शुभम सिंह, एमडी सादिक सिद्दीकी, गौरव सिंह, दीपक कुमार सिंह, रितेश भारती, अमन कुमार सिंह, वीरू सिंह, अभिराज, नाजिश न्याज, विवेक आनंद, आदित्य राज, कुमार कृष्णा, अर्णव आरव, अभिषेक कुमार है. तिलकामांझी फाइटर टीम में सचिन कुमार (कप्तान), अंजीत अनिल प्रसाद, गोविंदा कुमार, अविनाश कुमार, पीयूष कुमार, साकेत रंजन, अमित कुमार सिंह, आर्यन सिंह, सचिन राय, जॉनी”” सरेस्ट, अनय सिंह, सत्यजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, आदर्श कुमार, राहुल कुमार रावत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें