12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष अभियान में 17 गिरफ्तार, 135 वारंट निष्पादित

विशेष अभियान में 17 गिरफ्तार, 135 वारंट निष्पादित

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में 17 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी. जिन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में 85.575 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद की गयी. इस दौरान एक कार को जब्त किया गया. अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर चलाये गये अभियान में जगदीशपुर और बरारी सहित अन्य थानों में कुल 7 अवैध बालू लोड ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. अभियान के दौरान 113 जमानती, 17 गैर जमानती और 5 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया है. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से एक लाख 18 हजार 500 रुपये फाइन की वसूली की है. हटिया रोड स्थित नर्सिंग होम के बाहर से टोटो चोरी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मरीज पहुंचाने आये टोटो चालक की टोटो विगत 31 दिसंबर को चोरी हो गयी. मामले में उन्होंने तिलकामांझी थाना में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. बांका जिला के अमरपुर स्थित भदरिया पंचायत के खंजरपुर गांव निवासी सचिन कुमार ने दिये गये आवेदन में कहा है कि 31 दिसंबर काे वह अपने गांव से एक मरीज का इलाज कराने तिलकामांझी हटिया राेड डाॅ. मनाेज राम के नर्सिंग होम आये थे. मरीज काे उतारकर उन्होंने पास के क्लिनिक के सामने टाेटाे लगा दिया. और मरीज का इलाज कराने चले गये. दोपहर पोने एक बजे लौटने पर उनकी टोटो गायब थी. सीटीएस में हुआ परीक्षा का आयोजन स्पेशल ब्रांच में जाने के इच्छुक पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए बुधवार को सीटीएस में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. रेंज आईजी के निर्देश पर इस टेस्ट का आयोजन किया गया. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले पुलिस वालों के लिए टेस्ट का आयोजन कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें