17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 3734 नियाेजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक बने

सक्षमता परीक्षा पास कुल 3734 नियाेजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाने जायेंगे. बुधवार काे टाउन हॉल में शिक्षा विभाग ने 194 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया

सक्षमता परीक्षा पास कुल 3734 नियाेजित शिक्षक अब विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाने जायेंगे. बुधवार काे टाउन हॉल में शिक्षा विभाग ने 194 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान सांसद अजय मंडल, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार व मेयर डाॅ वसुंधरा लाल मौजूद थे. जबकि शेष शिक्षकाें काे सभी प्रखंडों के ब्लाॅक रिसोर्स सेंटर पर दिया गया. टाउन हॉल समेत जिलेभर में करीब 3382 शिक्षकाें काे नियुक्ति पत्र दिया गया है. जो बचे हुए हैं उन्हें जल्द दिया जायेगा. इसमें क्लास एक से लेकर 12वीं तक के शिक्षक शामिल थे. कार्यक्रम में आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ आदि मौजूद थे. वहीं, टाउनहॉल में कार्यक्रम के दौरान पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी सहित अन्य मंत्रियाें के हाथाें शिक्षकाें काे दिये गये औपबंधिक नियुक्ति पत्र के कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया किया. शिक्षकों ने ली राहत की सांस – पटना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा किया कि अब विशिष्ट शिक्षक पूर्व की तरह ही अपने मूल स्थान पर बने रहेंगे. इसके बाद टाउनहॉल में आये शिक्षकों ने राहत की सांस ली. कार्यक्रम से पूर्व कुछ शिक्षकों का कहना था कि विशिष्ट शिक्षक तो बन गये है, लेकिन उनका तबादला दूसरे जगह कर दिया जायेगा. इसे लेकर परेशान थे. नियोजित शिक्षक बोलने पर काफी खराब महसूस होता था नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विशिष्ट शिक्षकों में खुशी का माहौल था. सबसे से पहले आरती कुमारी, अवधेश कुमार, अभय कुमार, अजय कुमार, आदित्य कुमार सहित 211 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. शिक्षक प्रवीण कुमार झा, अजीत कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, अमर कुमार सिंह, अंशु कुमारी, अर्चना कुमारी, गुंजन कुमारी, राजीव रंजन आदि शिक्षकों ने कहा कि 18 साल से नियोजित शिक्षक बोलने पर काफी खराब महसूस होता था. अब विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलने से काफी खुशी हो रही है. शिक्षक संघ के विराेध का नहीं असर दिखा – एक दिन पहले माध्यमिक शिक्षक संघन ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया था. इस दौरान संघ ने शिक्षकाें से अपील की थी वे कार्यक्रम का बहिष्कार करें, लेकिन इसका असर कार्यक्रम में नहीं दिखा. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सभी शिक्षक शामिल हुए थे. उन शिक्षकाें की पाेस्टिंग उन्हीं स्कूलाें में हाेगी. नियुक्ति पत्र लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कुछ शिक्षकाें ने अपने संघ के तर्क का समर्थन कर रहे थे. वहीं, कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का विराेध या प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गयी थी. शिक्षक की अर्हता पर सवाल उठा नियुक्ति पत्र वितरण के क्रम में एमएस शेखटाेला झंडापुर बिहपुर की शिक्षक लूसी भारती की अर्हता काे लेकर सवाल उठने लगा था. उनका दाे राेल नंबर सामने आ रहा था. पूर्व में ऐसे 23 शिक्षकाें की शिक्षा विभाग ने जांच करायी थी. आरोप था कि उनके एसटीइटी का राेल नंबर एक से ज्यादा है. इस बाबत स्थापना शाखा के डीपीओ देवनारायण पंडित ने तत्काल मुख्यालय से मामले की जानकारी ली. मुख्यालय से बताया गया कि शिक्षक ने पूर्व में एसटीइटी के लिए दाे बार फॉर्म जमा कराया था. ऐसे में उनका दाे राेल नंबर हाे गया था. इसके बाद शिक्षक काे नियुक्ति पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें