बढ़ती ठंड को देख सोमवार को लायंस क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से भवनपुरा पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में जरूरतमंदों के बीच 60 कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद सिंह का सहयोग रहा. अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानियां व संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीन कुमार केजरीवाल तथा संयोजक लायन जयशंकर प्रसाद मंडल थे. मुख्य अतिथि मुखिया विनीत कुमार सिंह व सम्मानित अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक वासुदेव प्रसाद यादव, राजेन्द्र ठाकुर थे. कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा,लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन प्रो विजय कुमार, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन नरेश केडिया, लायन मनोज कुमार सर्राफ, दीपक चिरानियां व स्थानीय लोगों का सहयोग रहा. मुखिया विनीत कुमार सिंह क्लब की ओर से किये गये सेवा भाव की सराहना की व इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने की इच्छा जतायी.
आरटीपीएस में छात्रों को प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशानी
सुलतानगंज प्रखंड परिसर के आरटीपीएस काउंटर में बैटरी व इंवर्टर की सुविधा नहीं रहने से प्रमाण पत्र लेने वालों को लाइन नहीं रहने पर परेशानी बढ़ जाती है. आरटीपीएस कार्यालय में काफी संख्या में ऑनलाइन फार्म लंबित पड़े हैं. काउंटर पर प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदकों की भीड़ देखी गयी. आरटीपीएस कर्मी बिजली नहीं होने का बात कह या फिर सर्वर समस्या बता अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. काउंटर के समीप मिले कुछ छात्रों ने कहा कि ऐसी स्थिति बनी रही, तो फार्म भरने से छात्र वंचित हो सकते हैं. सोमवार को कार्यालय के काउंटर पर कई छात्र प्रमाण पत्र देने की गुहार लगा रहे थे. कार्यालय कर्मी बता रहे थे कि बिजली नहीं है और बैट्री इनवर्टर की समस्या है. सीओ रवि कुमार ने बताया कि बिजली नियमित रूप से रहती है. अबतक लिखित या मौखिक जानकारी आरटीपीएस कर्मी पे इनवर्टर या बैट्री खराब रहने का नहीं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है