जिले में रविवार को दो पालियों में सिविल कोर्ट लिपिक की परीक्षा 22 केंद्रों पर हुई. पहली पाली में 11,822 परीक्षार्थियों में से 5662 व दूसरी पाली में कुल 11,822 परीक्षार्थियों में से 5502 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. किसी भी केंद्र से परीक्षार्थी को निष्कासित होने की सूचना नहीं है. कई सेंटरों पर पहली पाली में दस की संख्या में परीक्षार्थियों के विलंब से पहुंचने पर केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक हुई. परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी के साथ बायाेट्रीक जांच की गयी. परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी तृतीय पक्ष अधिकृत एजेंसी सीएफ डाटा मेंशन रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी थी. डीएम के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई गई. किसी भी अधिकारी को बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया. भागलपुर के जिलाधिकारी डाॅ नवलकिशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे तो दूसरी तरफ कई पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के समय में परीक्षा का जायजा लेते देखे गये.
आसान और मुश्किल दोनों तरह के प्रश्नाें से परीक्षार्थियों को हुआ सामना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है