12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली पाली में 6,160 और दूसरी पाली में 6320 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

जिले में रविवार को दो पालियों में सिविल कोर्ट लिपिक की परीक्षा 22 केंद्रों पर हुई.

जिले में रविवार को दो पालियों में सिविल कोर्ट लिपिक की परीक्षा 22 केंद्रों पर हुई. पहली पाली में 11,822 परीक्षार्थियों में से 5662 व दूसरी पाली में कुल 11,822 परीक्षार्थियों में से 5502 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. किसी भी केंद्र से परीक्षार्थी को निष्कासित होने की सूचना नहीं है. कई सेंटरों पर पहली पाली में दस की संख्या में परीक्षार्थियों के विलंब से पहुंचने पर केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक हुई. परीक्षा हाल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी के साथ बायाेट्रीक जांच की गयी. परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी तृतीय पक्ष अधिकृत एजेंसी सीएफ डाटा मेंशन रिसर्च सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी थी. डीएम के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई गई. किसी भी अधिकारी को बिना पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया. भागलपुर के जिलाधिकारी डाॅ नवलकिशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार परीक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे थे तो दूसरी तरफ कई पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के समय में परीक्षा का जायजा लेते देखे गये.

आसान और मुश्किल दोनों तरह के प्रश्नाें से परीक्षार्थियों को हुआ सामना

परीक्षा के सवालों को लेकर परीक्षार्थियों का मिला जुला जवाब आया. आनंदराम ढंढानियां सरस्वती विद्या मंदिर केंद्र पर परीक्षार्थी आलोक राज, शिवम कुमार, अर्णव कुमार ने बताया कि प्रश्न ईजी टू मॉडरेट था. राजकीय गर्ल्स इंटर स्कूल खरमनचक भागलपुर सेंटर पर दिव्या, सोनिया, प्रिया, काजल ने बताया कि इंगलिश के प्रश्न थोड़े कठिन थे. जबकि मैथ, रिजनिंग आदि आसान थे. श्यामसुंदर निकेतन से पहली पाली में परीक्षा देकर निकले सुमित कुमार और कविता कुमारी ने बताया कि हिंदी के प्रश्न घुमावदार थे, जिसे समझने में उनलोगों को परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें