Bihar News: कोसी-सीमांचल के अलग-अलग जिलों में सोमवार को सड़क हादसों में तीन कांवड़िया समेत नौ लोगों की मौत हो गई. कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग पर कुमारीपुर के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन कांवड़िया की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. किशनगंज के ठाकुरगंज में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो महिला शिक्षिकाओं को कुचल दिया. दोनों घायल शिक्षिकाओं की इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. पूर्णिया में एक महिला और सुपौल में दस वर्षीय छात्रा समेत दो लोगों की मौत की खबर है.
कटिहार में दो हादसों में चार की मौत
जानकारी के अनुसार कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रहिका निवासी सूरज कुमार और कृष्ण राम मनिहारी गंगा घाट गंगाजल लाने बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पूर्णिया के सरसी निवासी दो युवक जल भरकर कटिहार की ओर आ रहे थे. मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर में दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दोनों बाइक पर सवार चारों कांवड़िया घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने कृष्णा राम एवं सूरज कुमार को मृत घोषित कर दिया. पूर्णिया जिले के सरसी निवासी दीवाना यादव व सुधांशु यादव को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. इस दौरान दीवाना यादव की मौत हो गयी. सुधांशु की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.
दूसरी घटना कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर डुमर के समीप हुई. राज छोहार रकसारहि निवासी डोमी उरांव का 15 वर्षीय पुत्र मुकेश उरांव, अर्जुन कुमार के साथ बाइक से पवई जा रहा था. एनएच 31 पर डुमर के समीप पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. घटना में मुकेश की मौत हो गयी. अर्जुन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
किशनगंज में दो शिक्षिकाओं की मौत
किशनगंज में सड़क दुर्घटनाओं में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गयी. मध्य विद्यालय भोगडाबर में कार्यरत सरिता कुमारी व नया प्राथमिक विद्यालय खेला भिट्ठा में पदस्थापित संजू कुमारी स्कूल में छुट्टी के बाद ठाकुरगंज बाजार घर की ओर जा रही थी. मैगल पुल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से स्कूटी में ठोकर मार दिया. इस घटना में दोनों शिक्षिका की मौत हो गयी. संजू कुमारी औरंगाबाद की रहनेवाली थीं.
सुपौल में दो की मौत
सुपौल में किशनपुर-सरायगढ़ एनएच 327 ए सड़क पर सोमवार की सुबह एक कंटेनर की ठोकर से 10 वर्षीय स्कूली छात्र विष्णुदेव साह के 10 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद कंटेनर छोड़कर चालक भाग गया. गुस्साए ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया. बाद में प्रशासन ने समझा-बुझा कर लोगों को शांत कराया. दूसरी घटना सरायगढ़ भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर झाझा गांव के समीप हुई. पिकअप की टक्कर से लौकहा पंचायत के वार्ड नंबर 02 निवासी हरिनारायण यादव के 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पूर्णिया में गई एक की जान
पूर्णिया में सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग सनौली चौक के समीप चंदननगर लखंजरी वार्ड 36 निवासी उपेंद्र उरांव की पत्नी पिंकी देवी अपने ननद के साथ प्रखंड कार्यालय गई थी. टोटो से उतरकर सड़क पार करने के क्रम में तेज रफ्तार बस ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. मृतका जीविका समूह की सदस्य थी.
ये भी देखें: घूसखोरी का वीडियो बनाओ और इनाम पाओ