युवक की हत्या मामले में परवत्ता थाना की पुलिस ने आरोपित इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता निवासी अजीत यादव को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि परवत्ता थाना के साहू परवत्ता दियारा निवासी अरुण मंडल ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दिए आवेदन में बताया था कि 25 जुलाई को पुत्र सुमन कुमार हत्या अपराधियों ने महादेवपुर धोरैया बिहियार में गोली मार कर कर दी है. जिसके बाद पुलिस ने शव धोरैया बहियार से बरामद किया था. मामले की जांच में किरो यादव उर्फ अखिलेश यादव, अजीत यादव, अविनाश कुमार उर्फ अमन यादव की संलिप्तता पायी गयी. कांड के मुख्य अभियुक्त अजीत यादव को ग्राम जगतपुर के पास रोड नं 14 से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तारी में परवत्ता थानाध्यक्ष शंभु कुमार, अनि दिवाकर कुमार, सअनि अजय कुमार शामिल थे.
तीन करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में
गोपालपुर. नवगछिया बाजार जाने के लिए अब लोगों को रेलवे फाटक पर इंतजार इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है. मार्च तक ओवर ब्रिज को चालू कर दिया जायेगा. 430 मीटर लंबे पुल से आवागमन शुरु होने पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया, बाजार समिति सहित बाजार जाने-आने में लोगों को काफी सहूलियत होगी. ट्रेन छूटने का भय व अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचने से पहले जान जाने की नौबत से मुक्ति मिल जायेगी. इस ओवर ब्रिज का इंतजार लंबे समय से अनुमंडल वासियों को था. रेल व बिहार सरकार के पुल निगम के द्वारा यहां संयुक्त रूप से लगभग 30 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज पुल का निर्माण किया जा रहा है. गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक से व नवगछिया थाना मुख्यालय के समीप तक इसका निर्माण किया जा रहा है. ओवरब्रिज के पाया के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. रेलवे के द्वारा गार्डर भी चढ़ा दिया है. शेष बचे कार्यों के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के उच्च अधिकारी से लेकर संवेदक लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है