24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में आग लगाने व मुकुट चोरी का आरोपित गिरफ्तार

दुर्गा मंदिर में आग लगाने व मुकुट चोरी करने के आरोप में अंतीचक थाना की पुलिस ने गांव के नंदलाल मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

अंतीचक थाना क्षेत्र के नंदगोला गांव में बुधवार की रात अर्ध निर्मित दुर्गा मंदिर में आग लगाने व मुकुट चोरी करने के आरोप में अंतीचक थाना की पुलिस ने गांव के नंदलाल मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.अंतीचक थानाध्यक्ष डीएन राय ने बताया कि फूस के निर्मित झोपड़ी में वर्तमान में मां दुर्गा की प्रतिमा बैठायी जाती है. उक्त व्यक्ति से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है, जो दुर्गा मंदिर निर्माण का विरोध कर रहा है. ग्रामीणों ने नंदलाल मंडल पर आग लगाने और मुकुट चोरी करने का आरोप लगाया है.

मारपीट में पांच महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

घोघा तथा शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीन संबंधी तथा आपसी विवाद में मारपीट में पांच महिला सहित 13 लोग घायल हो गये. घायलों में घोघा थाना क्षेत्र पक्कीसराय गांव में बच्चों के विवाद से शुरू हुई मारपीट में गुणसागर मंडल, शंभु मंडल, पुत्र युगल कुमार, विपिन कुमार, मदन कुमार, सूरज मंडल और घोघा थाना क्षेत्र के साहपुर गांव में जमीन विवाद के मारपीट में माला देवी, पंकज देवी, सुमन कुमारी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर में मारपीट में मुन्नी देवी और रानी देवी घायल का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. दोनों संबंधित थानों में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया है.

बिजली ग्रिड के रात्रि प्रहरी से मारपीट करने वाला आरोपित धराया

बिजली सबग्रिड नारायणपुर में कार्यरत बलाहा के रात्रि प्रहरी रंजीत यादव के साथ गांव के तीन लोगों ने रविवार की रात ग्रिड में घुस कर मारपीट कर रंगदारी की मांग की थी. रात्रि प्रहरी ने बलहा गांव के अंगराज यादव, पुष्पराज यादव, शंकर यादव के विरुद्ध भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. भवानीपुर इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पुष्पराज यादव को इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. पुष्पराज पर भवानीपुर थाना में सात, नवगछिया थाना में एक, पसराहा थाना में दो मामला दर्ज है. दूसरे मामला में बीरबन्ना गांव के जयहिंद यादव को भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें