18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर की नयी पीढ़ी के नाती-नातिन बॉलीवुड में बिखेर रहे जलवा, सिल्क सिटी है कई दिग्गज कलाकारों का ननिहाल

बिहार का भागलपुर जिला बॉलीवुड के कई कलाकारों का ननिहाल रहा है. यहां अब नयी पीढ़ी के भी कलाकार अब जिले का मान बढ़ा रहे हैं.

दीपक राव, भागलपुर

शीघ्र ही बॉलीवुड की फिल्म कर्मा मीट्स किस्मत रिलीज होकर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आयेगी. सिल्क सिटी भागलपुर के लिए बड़ी बात है कि इस फिल्म की निर्देशक गीतांजलि सिन्हा व लीड कलाकार बॉलीवुड के कॉमेडी किंग संजय मिश्रा दोनों का ननिहाल भागलपुर में है. गीतांजलि सिन्हा का ननिहाल कचहरी चौक स्थित शिव भवन में, तो संजय मिश्रा का तिलकामांझी चौक समीप पूर्णश्री में है. कर्मा मीट्स किस्मत फिल्म की शूटिंग लंदन, केरल अथिरापल्ली फॉल, बनारस व सारनाथ में लगभग पूरी हो चुकी है. शीघ्र ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में संजय मिश्रा के अलावा फरीदा जलाल व अल्का अमीन जैसी मंझी हुई कलाकार नजर आयेंगी.

भागलपुर की सुंदरता और भावनाओं पेश करती है कर्मा मीट्स किस्मत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्मी दुनिया में अवार्ड पा चुकी गीतांजलि सिन्हा ने 2009 में ये खुला आसमान फिल्म की शूटिंग भागलपुर स्थित अपने नाना-नानी के घर शिव भवन में की थी. यहां की सुंदरता और भव्यता को खुबसूरती से कैद किया था. गीतांजलि ने बताया कि उनकी नानी अब नहीं रही, लेकिन उनका मेरे प्रति प्यार मुझे आज भी आगे बढ़ने का साहस देता है. कर्मा मीट्स किस्मत फिल्म के लिए फरीदा जलाल के किरदार को लिखते समय भी लेखिका के रूप में गीतांजलि को प्रेरणा अपनी नानी के व्यक्तित्व से मिली. इसकी पूरी झलक फरीदा जलाल के नानी वाले किरदार में देखने को मिलेगी. मामा सत्यजीत सहाय ने बताया कि ये खुला आसमान फिल्म की शूटिंग उनके घर में हुई थी. गीतांजलि बॉलीवुड में धूम मचा रही है, उनके लिए गौरव की बात है.

ALSO READ: VIDEO: तबाही मचा रही कोसी को गीत गाकर मना रही महिलाएं, भागलपुर में 21 घर नदी में ढहकर गिर चुके

शीघ्र ही संजय मिश्रा के साथ गीतांजलि सिन्हा आयेंगी भागलपुर

इस फिल्म को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और भागलपुर के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वह निश्चित रूप से संजय जी के साथ अपने ननिहाल का दौरा करेंगी.

मेरे दिल में बसता है मेरा ननिहाल भागलपुर : गीतांजलि सिन्हा

फिल्म निर्देशक गीतांजलि सिन्हा ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि उनके नाना हरिशंकर सहाय व नानी मनोरमा सहाय अब इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन उनके मामा सत्यजीत सहाय व अन्य ननिहाल परिवार के सदस्यों का भरपूर प्यार मिलता है. भागलपुर मेरा ननिहाल है और मेरे दिल के बेहद करीब है. इसलिए फिल्मों से फुर्सत निकालकर भागलपुर जरूर आती हूं. यहां गर्मी छुट्टी बिताने आती हूं. यहां शांति, सुकून और आकर्षण को महसूस किया. हाल ही में भागलपुर आयी, लेकिन अधिक समय नहीं बीता पायी, लेकिन सैंडिस कंपाउंड के स्मार्टनेस को जरूर निहारा. जब भी बारिश होती है तो अपनी आंखें बंद करके अभी भी गीली मिट्टी की महक महसूस कर सकती हूं. भागलपुर स्थित ननिहाल शिव भवन का दौरा करना हमेशा ही मुझे बहुत शांति देता है और आने वाली चुनौतियों का सामना करने की ताकत भर देता है.

कर्मा मीट्स किस्मत- कर्म, किस्मत और प्रेम की खूबसूरत बानगी पेश करती है : संजय मिश्रा

काॅमेडी किंग संजय मिश्रा ने कहा कि रिलीज से पहले ही कर्मा मीट्स किस्मत सुर्खियों बटोर चुकी है. इस फिल्म में एक ऐसी संजीदा कहानी है, जो प्रेम को कर्म और किस्मत के साथ जोड़ती है. फरीदा जलाल और अल्का अमीन जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी इस फिल्म को पुरस्कार विजेता लेखक-निर्देशक गीतांजलि सिन्हा ने लिखा है. गीतांजलि सिन्हा पटना से हैं और अपने ननिहाल भागलपुर को दिल के बहुत करीब रखती हैं. यह बड़ी बात हैं दोनों का ननिहाल भागलपुर है. संजय मिश्रा के ममेरे भाई सुमित कुमार ने बताया कि संजय मिश्रा की मामी अर्थात उनकी मां की तबीयत खराब थी, तो मिलने के लिए भागलपुर आये थे. एक माह पहले मामी का निधन हो गया. मामी को बार-बार याद करते हैं. ननिहाल में शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण कराते रहते हैं.

दिग्गज कलाकारों का ननिहाल है भागलपुर

गौरतलब है कि सिल्क सिटी भागलपुर कई दिग्गज कलाकारों का ननिहाल है. किशोर कुमार, अशोक कुमार और शरतचंद का ननिहाल भागलपुर रहा है. इन कलाकारों ने भागलपुर का मान बढ़ाया है. इन कलाकारों की कई यादें आज भी शहर से जुड़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें