28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप, वीडियो वायरल

नगर पंचायत की ओर से करीब 50 लाख की लागत से चल रहे नाली निर्माण के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 15 में कहलगांव हाट से गंगानगर चेथरिया पीर तक नगर पंचायत की ओर से करीब 50 लाख की लागत से चल रहे नाली निर्माण के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. नाली निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य सनोज चौधरी दिख रहे हैं. नाली की सतह की ढलाई एक फीट से ज्यादा बालू और छर्री डाल कर किया जा रहा है. गंगानगर मोहल्ला के बैजनाथ कुमार, नीरज कुमार,पिंटू कुमार आदि ने बताया कि नाली के निर्माण का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण और सेटरिंग खोलने के साथ ही धराशाही होकर दीवार नाली में ही गिर जा रही है. संवेदक फिर से किसी तरह मरम्मत करा रहे हैं. वार्ड पार्षद सनोज चौधरी ने बताया कि पानी में कंक्रीट डालने की सूचना पर पहुंच कर संवेदक के कर्मी से पानी निकलवा कर ढलाई करने को कहा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिन्हा से पूछने पर बताया कि कनीय अभियंता व कार्यपालक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है.

चांयटोला के ग्रामीणो ने निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का काम रोका, हड़ताल जारी

मुंगेर -मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण करा रही कंपनी का काम बुधवार को चांयटोला, धनौरा व मजदाहा के ग्रामीणों ने फोरलेन पर रास्ते की मांग को लेकर काम रोक कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. ग्रामीणो की मांग है कि कहलगांव एनटीपीसी से धनौरा, चांयटोला, मजदाहा, कटोरिया, रामपुर खडहरा, कुर्मा, सनोखर सहित दो दर्जन से ज्यादा गांव के लोगो का प्रतिदिन इस सड़क से आना-जाना है.

शहर में पांच घंटे लगा रहा भीषण जाम

शहर में एनएच-80 पर दिन में भारी वाहनों के प्रवेश और शहर में एनएच किनारे फुटकर दुकानदार के अतिक्रमण और महालया पर हजारों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों के साथ पहुंचे गंगा स्नानार्थियों से बुधवार को दिन भर रुक-रुक कर जाम लगता रहा. बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट सेेे कहलगांव बाराहाट रोड पर भी दिन भर जाम का नजारा रहा. सुबह 7:00 से दिन के 12:00 तक गांगुली पार्क चौक पर भीषण जाम लग गया. दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक जाम एवं पुलिस की प्रतिनियुक्ति की बात कही गयी थी, लेकिन पुलिस कहीं नजर नहीं आयी. सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस ने काफी मशक्कत कर घंटे बाद परिचालन शुरू कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें