14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व अपहरण का आरोप

भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गांव से रंगदारी नही देने पर हथियार से लैस होकर मारपीट व अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है

भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल गांव से रंगदारी नही देने पर हथियार से लैस होकर मारपीट व अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. आशाटोल के उदय शर्मा का पुत्र शशि कुमार ने खगड़िया जिला पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतीश नगर की हितबा सहनी, शत्रुघ्न सहनी, महेश्वर सहनी सहित सात अन्य लोग व आठ अज्ञात के खिलाफ भवानीपुर थाना में आवेदन देकर 50 हजार रुपये रंगदारी नही देने पर अपहरण करने का आरोप लगा शिकायत की है. जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर नगरपारा 1/2 मौजा के चांच बहियार में आशाटोल के उदय शर्मा का पुत्र शशि कुमार व दीपक कुमार खुद के थ्रेसर व ट्रैक्टर लेकर सतीशनगर के महंगा सहनी के धान का दौनी कर रहा था. शशि का आरोप है कि दौनी करने के बाद हितबा व अन्य लोग हथियार से लैस होकर मारपीट कर 50हजार रुपये की रंगदारी का मांग की. मना करने पर अपहरण कर लिया. परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर भवानीपुर पुलिस व पसराहा पुलिस सतीशनगर पहुंची. पंचायत भवन सतीशनगर के पास से पुलिस ने युवक को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

अस्पताल जाने वाले रास्ते के मुख्य गेट में एबुलेंस फंसा, परेशानी

सुलतानगंज एनएच-80 से रेफरल अस्पताल जाने वाली सड़क के मुहाने पर नाले का ढक्कन टूट गया है व छड़ दिख रहा है. गड्ढा खतरनाक बन गया हैं. रेफरल अस्पताल आने जाने वाले छोटे-बड़े वाहन इसी रास्ते आवाजाही करते हैं. शुक्रवार को रेफरल अस्पताल का एंबुलेंस गड्डे में फंस गया. निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. जेसीबी से एबुलेंस को लगभग एक घंटा बाद गड्ढे से निकाला जा सका. चालक ने बताया कि मरीज को छोड़ वापस आ रहे थे. एक खाई से बचने में दूसरे खाई में चक्का फंस जाता है. एबुलेंस गड्ढा में फंसने के बाद अस्पताल जाने वाला रास्ता जाम हो गया. रेफरल अस्पताल जाने वाले मरीज का वाहन सड़क पर ही रोकना पड़ा. वाहन से उतर कर मरीज को पैदल अस्पताल जाना पड़ा. अस्पताल गेट मुख्य सड़क तक इतना खराब रास्ता है कि मरीज को पैदल आना-जाना मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें