स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मायागंज अस्पताल यानी जेएलएनएमसीएच में अमृत फार्मेसी खुलेगी. यहां पर मरीजों को सस्ती दवा व सर्जिकल उपकरण की बिक्री की जायेगी. अब अस्पताल आने वाले मरीजों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा. बिहार में अमृत फार्मेसी का संचालन पटना के एम्स व आइजीआइएमएस में हो रहा है. इनमें किडनी, हार्ट, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं. मंत्रालय के निर्देश के बाद फार्मेसी को खोलने के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने जगह के चयन के लिए अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि ट्रामा सेंटर के सामने फार्मेसी के लिए जगह तय किया गया है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को उपलब्ध करायी जायेगी. जल्द ही फार्मेसी को अस्पताल परिसर में खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अमृत फार्मेसी आमतौर पर एम्स, सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और बड़े जिला अस्पतालों में खोला जाता है, जहां पर कम से कम 300 बेड होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है