कुमार अमरेंद्र मोहन उर्फ पिंकू दा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के शील्ड पर रविवार को फाइनल मुकाबला में सुलतानगंज को हरा बांका टीम 1-0 से विजयी होकर शील्ड पर कब्जा कर लिया. फुटबॉल टूर्नामेंट में बीएफसी बांका व अरुण स्पोर्ट्स क्लब सुलतानगंज के बीच मैच हुआ. बीएफसी बांका के खिलाड़ी जर्सी नंबर नौ हेमंत कुमार टुड्डू ने एक गोल किया. मैच के अंत तक सुलतानगंज के टीम बेहतर प्रयास के बावजूद गोल नहीं कर पायी. 1-0 से बांका की टीम फाइनल मैच जीत ली. मैन ऑफ द मैच सुलतानगंज टीम के सुबोध कुमार व मैन ऑफ द सीरीज बांका टीम के डिस्को सोरेन को दिया गया. खिलाड़ी जर्सी नंबर नौ हेमंत कुमार टुड्डू को एक गोल करने पर नकद पुरस्कार मिला. सर्वप्रथम मैच का जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, नप सभापति राजकुमार गुड्डू, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ तेजा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल में किक मार कर किया. कुमार अमरेंद्र मोहन की याद में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. विजेता व उप विजेता टीम को व्यक्तिगत पुरस्कार प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह, नप सभापति, संरक्षक अरुण कुमार चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ तेजा सिंह, लोजपा आर के मनीष कुमार, प्रो कामेश्वर बागवे के अलावा शत्रुघ्न चौधरी ने दिया. उपविजेता टीम को शील्ड विधायक, नप सभापति, लोजपा आर के जिला युवा अध्यक्ष ने दिया. विजेता टीम के कप्तान को शील्ड स्व अमरेन्द्र मोहन की पत्नी नेहा मोहन व पुत्र अंकित मोहन के हाथों दिया गया. मुख्य निर्णायक धर्मेंद्र कुमार, मनोज मंडल, रेफरी उपेंद्र कुमार व अभय कुमार थे. उद्घोषक देवेश कुमार पासवान, एसके प्रोग्रामर थे. खेल को सफल बनाने में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र सिंह, कुंदन फौजी, मिट्टू सिंह राजपूत, सोनू कुमार, शशि कुमार चौधरी,संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, शिक्षक निरंजन कुमार, अरुण कुमार सिंघानिया, दिनेश साह, मुन्ना कुमार, संजीव कुमार, साथी सुरेश सूर्य, रामोतार मंडल, प्रेम प्रभात सिन्हा, डॉ आरके गुप्ता, शिशिर कुमार, वासुदेव रामुका सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है