महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. मधुरापुर गंगा जहाज घाट, बलाहा व चकरामी गंगाघाट पर छठ व्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. चेंजिंग रूम नहीं रहने से महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बलाहा गंगाघाट पर कहीं-कहीं दलदल व सात फीट की दूरी पर गहराई है. असावधानी होने पर दुर्घटना हो सकती है. ग्रामीणों ने उस स्थान पर बैरिकेडिंग कराने व नौका दस्ता के साथ गोताखोर तैनात करने की मांग की है. छठ घाट आने वाले मार्ग में गंदगी का अंबार है. साफ-सफाई नहीं होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बलाहा रेलवे परित्यक्त ढ़ाला के पास सैकड़ों दंड प्रणाम देने वाले श्रद्धालु उस होकर घाट तक आते हैं. बलाहा मारवाड़ी ठाकुर बाड़ी के सामने दो दर्जन से अधिक दंड प्रणाम देने वाले श्रद्धालु व सैकड़ों व्रती गंगाघाट आते-जाते हैं. यहां भी मानव बल तैनात करने की मांग की है. अमरी-विशनपुर के समाजसेवी गौतम कुमार मंडल ने बताया कि शहजादपुर व बैकठपुर दुधैला के विशनपुर, अमरी, नुरुद्दीनपुर दुधैला, मिर्जापुर, फुलवरिया, कोदराभित्ता, अठगामा गंगाघाट में तेज बहाव हो रहा है. कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए बैरिकेडिंग, गोताखोर व आपदा मित्र तैनात किया जाए.
प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शोभायात्रा निकालीदरियापुर कुशवाहा टोला के समीप नौवागढ़ी पोखर पर सूर्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को ले कलश शोभायात्रा निकाली गयी. दरियापुर शीतला मंदिर प्रांगण से कलश शोभा निकाल बाजार का भ्रमण कर सूर्य मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा स्थल पर पहुंची. कलश शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल थी. कलश शोभायात्रा में भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय बन गया. कलश शोभायात्रा में घोड़ा आकर्षण का केंद्र था. मौके पर राजेश सिंह, प्रवीण कुमार, विजय कुशवाहा, विनोद मंडल, दिनेश मंडल, ललन साह व ग्रामीण उपस्थित थे.
रमेश हत्याकांड : डीएसपी विधि व्यवस्था ने किया स्थल निरीक्षण
तिलकपुर के रमेश सिंह की गोली मार कर हत्या नासोपुर चौक के समीप बासा पर करने के मामले में विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण ने थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली. नामजद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया छापामारी के दौरान नामजद आरोपित फरार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है