22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय टीम बनी चैंपियन

बेगूसराय की टीम ने सीधे सेटों में गोपालगंज को 25-19,25-23,25- 21 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय अंडर-14 विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन फाइनल मुकाबला खेला गया. खिताबी जग के लिए बेगूसराय व गोपालगंज टीम के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. खेल की शुरूआत से ही बेगूसराय की टीम विपक्षी टीम पर दबदबा बनाये रखा. लिहाजा बेगूसराय की टीम ने सीधे सेटों में गोपालगंज को 25-19,25-23,25- 21 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में राज्य भर के स्कूली विद्यालय वॉलीबॉल टीम ने भाग लिया था. इसका आयोजन चार अक्तूबर से स्टेडियम में किया जा रहा था. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एसएसपी आनंद कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया. आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया. मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार सिंह, नीलकमल राय, अजय कुमार राय, नसर आलम, नीरज कुमार राय, कुणाल कर्ण, शंभू कुमार, तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, कुमार हीरा, कुमार शुभम, कुणाल प्रताप, करुणेश कुमार,संदीप कुमार,प्रदीप कुमार,मुरारी सिंह ,अमन कुमार,संजीव राय,चंद्रभूषण राय,किरण कुमारी, कुमार हीरा, अमीर खान,राकेश कुमार,रविकांत रंजन आदि मौजूद थे. बिहार वॉलीबॉल टीम के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन – जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिहार विद्यालय वॉलीबॉल टीम के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने किया है. उन्होंने बताया कि चयनित टीम बनारस में दिसंबर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम भाग लेगी. प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप पटना में आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें