16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर, बेगूसराय, एकलव्य सहित आठ टीम क्वार्टर फाइनल में

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रविवार को बचे 16 लीग मैच खेला गया.

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रविवार को बचे 16 लीग मैच खेला गया. इस तरह तीन दिनों तक आठ ग्रुप के तहत 76 लीग मैच खेला गया. आठ ग्रुप के टॉपर स्कोरिंग टीम रही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. सोमवार से क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा. इसमें जीतने वाले टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच भी खेला जायेगा. पहला क्वार्टर फाइनल में बेगूसराय व जहानाबाद टीम के बीच मुकाबला होगा. दूसरा.एकलव्य व गोपालगंज, तीसरा मुकाबला औरंगाबाद व रोहतास और चौथा मुकाबला भागलपुर व सारण टीम के बीच होगा. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का लीग मैच समाप्त हो चुका है. क्वार्टर फाइनल मुकाबला नॉक आउट के आधार पर खेला जायेगा, जो टीम पराजित होगी. प्रतियोगिता से बाहर हो जायेगा. उन्होंने बताया कि क्वार्टर फाइनल जीत कर आने वाले चार टीम के बीच सेमीफाइनल मैच भी शाम में खेला जायेगा. क्वार्टर फाइनल सुबह के सत्र में खेला जायेगा. जबकि फाइनल आठ अक्तूबर को होगा. इससे पहले प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार सिंह व बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव नीलकमल राय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर अजय कुमार राय, नसर आलम, शंभू कुमार, जितेंद्र कुमार,करुणेश कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, मुरारी सिंह ,अमन कुमार, नीरज राय, संजीव राय,चंद्रभूषण राय, किरण कुमारी, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, कुमार हीरा, अमीर खान,राकेश कुमार, रविकांत रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें