24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में संचार क्रांति के जनक हैं राजीव गांधी : विधायक

भारत में संचार क्रांति के जनक हैं राजीव गांधी : विधायक

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मंगलवार को कांग्रेस कैंप कार्यालय में मनायी गयी. इसमें विधायक अजीत शर्मा सहित कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक ने कहा कि राजीव गांधी भारत में संचार क्रांति के जनक हैं. उनके कार्यकाल में कंप्यूटर क्रांति आयी. इसकी बदौलत पूरी दुनिया में भारत का नाम रौशन हुआ. अपने कार्यकाल में 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार दिया. संविधान में संशोधन कर उन्होंने पंचायती राज और शहरी निकायों को अधिकार समपन्न किया. देश के प्रति अमूल्य योगदान के लिए वो सदा याद किये जायेंगे. इस अवसर पर बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनंद, नगर अध्यक्ष सोइन अंसारी, इंटक जिला अध्यक्ष इंजीनियर रवि कुमार, डॉ जय शंकर ठाकुर, रवींद्रनाथ यादव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ पारिक, रवि हरि, सिद्धार्थ शर्मा, डॉ प्रदीप सिंह, मंचुन यादव, सैफुल्लाह अंसारी, महिंद्रा मंडल, अजमल अशरफी, सादिक, परवेज अख्तर, मनतशा आदि उपस्थित थे. —— राजीव गांधी की जयंती पर की सफाई भागलपुर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती सद्भावना दिवस के रूप में त्रिमूर्ति चौक भीखनपुर में मनायी गयी. जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुजीत कुमार झा ने भीखनपुर चौक स्थित त्रिमूर्ति प्रतिमा स्थल पर फैली गंदकी की सफाई की. वहीं, जिला सचिव राजकुमार के साथ राजीव गांधी समेत अन्य महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. सुजीत ने कहा कि राजीव गांधी की तकनीकी दूरदर्शिता से राष्ट्र लाभान्वित हो रहा है. वहीं, क्षतिग्रस्त त्रिमूर्ति चौक के जीर्णोद्धार की मांग नगर निगम से की. दोनों कांग्रेस नेताओं ने मायागंज अस्पताल में मरीजों के बीच फल का भी वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें