16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ड्रेजर जहाज की चपेट में आकर करीब 50 भैसों और दो चरवाहों की मौत

भागलपुर के मायागंज स्थित काली घाट पर ड्रेजिंग कर रहे जहाज से दो दर्जन भैंस और दो आदमी कटे. रेस्क्यू टीम भैंसों और लोगों के शव को निकलने में जुटी है. स्थानीय चरवाहे अपनी भैंसो को लेकर गंगा नदी में नहलवाने के लिए आए थे.

भागलपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के बड़ी खंजरपुर स्थित मंठ घाट गंगा नदी पार कर रही 70 भैसों में से करीब 50 भैंस गंगा नदी की ड्रेजिंग कर रहे ड्रेजर जहाज की चपेट में आ गये. रविवार को दिन में हुई इस घटना में करीब 50 भैसों की मौत हो गयी और साथ ही आधा दर्जन चरवाहों में से दो चरवाहे भी लापता हैं.

सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी

इस घटना की सूचना मिलते ही मंठ घाट सहित काली विसर्जन घाट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ जमा होने के बाद विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो जाये इसके लिये चार थानों की पुलिस सहित सीआइएटी कमांडो और वज्र टीम को भी मौके पर भेजा गया. देखते ही देखते जिला प्रशासन के भी अधिकारी और पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना संबंधित जानकारी प्राप्त कर सूची तैयार करने लगे.

29 भैंसों का शव बरामद 

इधर लापता दो चरवाहों और जहाज से कटी भैंसों के शव को निकालने के लिये एसडीआरएफ की दो टीम सहित स्थानीय नाविकों के नाव को रेस्क्यू के लिए लगाया गया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम तक करीब 29 भैंसों के शव को बरामद कर लिया गया. जबकि दो चरवाहे और लापता हुई अन्य भैंसों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

पीड़ितों को राहत मुहैया करायी जायेगी

मिली जानकारी के अनुसार लापता होने वाले चरवाहों में मायागंज निवासी 55 वर्षीय कारू यादव और 54 वर्षीय सिकंदर यादव शामिल हैं. मौके पर पहुंचे एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि 40 से अधिक भैंसों सहित दो चरवाहों के ड्रेजर जहाज की चपेट में आने की सूचना मिली है. पूरे मामले पर जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. सबसे पहले पुलिस और प्रशासन लापता भैंसों और चरवाहों को रेस्क्यू कराने में जुटी हुई है. नियमानुसार जो भी उचित होगा जिला प्रशासन की ओर से पीड़ितों को राहत मुहैया करायी जायेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें