– पूर्वी ने मरीजों के नस में वेसोफेक्स केनुला की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ग्लब्स के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया
– 11वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता यानी नेशनल इंस्पायर्ड अवार्ड में भागलपुर की बाल वैज्ञानिक पूर्वी राज के प्रोजेक्ट का चयन हुआ है. मोक्षदा इंटर स्कूल की 10वीं की छात्रा पूर्वी ने वेसोफेक्स केनुला की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ग्लब्स के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. मरीजों को नस में स्लाईन चढ़ाने के दौरान होने वाली असुविधा को ध्यान में रख कर इस प्राेजेक्ट को तैयार किया है. प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 सितंबर तक भारत मंडपम नई दिल्ली में हुआ था. बाल वैज्ञानिकों के बीच इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले से एक छात्र व एक छात्रा का चयन हुआ था. इनमें मोक्षदा इंटर स्कूल की 10वीं की छात्रा पूर्वी राज व आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के 12वीं के छात्र प्रियांशु थे. प्रतियोगिता में पूर्वी व प्रियांशु समेत बिहार के 16 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की थी. इनमें पूर्वी राज ने बाजी मारी. 2014-15 के इंस्पायर अवार्ड में भागलपुर के ही छात्र गोपाल जी का भी चयन राष्ट्र स्तर पर किया गया था.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जताया हर्ष
पूर्वी राज की सफलता पर डीईओ राजकुमार शर्मा, डीपीओ एसएसए डाॅ जमाल मुस्तफा व डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नीतेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया. पूर्वी राज पहले आठवीं तक भवानी कन्या विद्यालय में पढ़ती थी. नवम कक्षा से मोक्षदा इंटर स्कूल की छात्रा हैं. यह प्रोजेक्ट भवानी कन्या मध्य विद्यालय में रहते ही भेजा गया था. पूर्वी राज को पुरस्कार राशि भी मिलेगी. सरकार इस प्रोजेक्ट को पेटेंट करायेगी. फिर इसका उत्पादन शुरू होगा. पूर्वी के गाइड भानु भास्कर, साइंस फॉर सोसाइटी भागलपुर के जिला समन्वयक डॉ पवन किशोर शरण, सोसाइटी के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने भी बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है