भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार रात हुई घटना के बाद पूरे शहर में दिन भर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही. इसी बीच मंगलवार देर शाम भागलपुर सीनियर एसपी कार्यालय की ओर से भागलपुर पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. इसमें पुलिस ने बिंदुवार तरीके से देर रात हुई घटना और उसके बाद तक की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी. विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे कॉलेज के प्राचार्य ने औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना की पुलिस को सूचना दी गयी कि सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों की रैगिंग की जा रही है और छात्रों के बीच मारपीट हुई. कुछ छात्रों को बंधक बनाकर रखा गया है. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना के पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां बंधक बनाये गये छात्रों को मुक्त कराया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया. इसी दौरान काफी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गये और पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया. पर उग्र छात्रों द्वारा मारपीट कर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला और पथराव कर दिया गया. इसमें कुछ पुलिस पदाधिकारी, कर्मी और कॉलेज के फैकल्टी जख्मी हो गये. इसके बाद मौके पर तुरंत स्थानीय बीडीओ, सीओ और लॉ एंड ऑर्डर पुलिस इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा गया. स्थिति को नियंत्रित किया गया. घटना में घायल पुलिसकर्मियों और छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से कई पुलिसकर्मियों और छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद वहां से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मियों और छात्रों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मंगलवार को एक छात्र को छाेड़ सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. सिटी एसपी और डीएसपी लाइन द्वारा देर रात ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसएसपी द्वारा सदर एसडीएम व सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच करते हुए प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है. निर्देश के आलोक में मंगलवार को सदर एसडीएम और सिटी डीएसपी द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज जाकर प्राचार्य, वार्डन और कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर वार्ता की गयी. घटना करने वाले व्यक्तियों को सीसीटीवी सहित वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है. मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है