Bihar News: भागलपुर जिले में सड़क निर्माण का काम इन दिनों चल रहा है. पहले मुंगेर-मिर्जाचौकी के बीच फोरलेन सड़क तैयार हुआ है और अब एकचारी से झारखंड के गोड्डा जिला स्थित महगामा तक एनएच-133 नयी फोरलेन सड़क भी बनेगी. इसकी लंबाई करीब 40 किमी और लागत करीब 1068 करोड़ रुपये होगी. इसे लेकर एनएचएआइ ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
जमीन का सर्वे भी हो चुका, अब हो रहा ये काम…
एकचारी-महगामा फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण की जाने वाली जमीन का सर्वे भी हो चुका है और भूस्वामियों को मुआवजा देने के लिए कागजात के माध्यम से पहचान की प्रक्रिया हो रही है. करीब 40 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क से अब भागलपुर के लोगों को देवघर जाने में भी काफी सहूलियत होगी.
एकचारी से महगामा तक नयी फोरलेन सड़क
एकचारी से महगामा तक नयी फोरलेन सड़क बनेगी और इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है. इस सड़क के माध्यम से देवघर आवागमन में भी सुविधा होगी. इससे पहले भागलपुर से होकर झारखंड तक आवागमन के लिए मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है. ऐसे में दोनों सड़कों के बन जाने के बाद भागलपुर से होकर झारखंड तक आवागमन में सुविधा बढ़ेगी. यह सड़क महगामा-हंसडीहा एनएच से चौपामोड़ के पास मिलेगी.
भागलपुर से देवघर पहुंचना होगा आसान
एकचरी-गोड्डा के बीच फोरलेन सड़क बनने से न सिर्फ रोड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि दो घंटे में भागलपुर से देवघर भी आसानी से पहुंचा जा सकेगा. इस फोरलेन से एकचरी, महगामा, हंसडीहा से ग्रीन फील्ड होते हुए लोग बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर पहुंच सकेंगे.
एकचारी-महगामा के बीच बनेंगे 17 पुल
बताते चलें कि इस प्रोजेक्ट के तहत एकचारी-महगामा के बीच 17 पुल बनाए जाएंगे. 106 कलवर्ड, सात व्हीकल अंडरपास, आठ छोटा व्हीकल अंडरपास और दो जगहों पर जंक्शन का निर्माण होना है. स्थानीय लोग इस सड़क प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं. दो नए फोरलेन बनने के बाद भागलपुर में कई मार्गों पर जाम की समस्या से भी लोगों को निजाद मिलेगा.