26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल का ओपीडी सेवा बाधित, बिना इलाज कराये 700 से अधिक मरीज लौटे

सदर अस्पताल का ओपीडी सेवा बाधित, बिना इलाज कराये 700 से अधिक मरीज लौटे

– कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा वरीय संवाददाता, भागलपुर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टरों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा. डॉक्टरों के राज्यस्तरीय संगठन बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ पटना (भासा) के निर्देश पर 14 अगस्त को सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों का इलाज बाधित किया गया. थोड़ी देर तक इलाज चलने के बाद करीब 10 बजे सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज रोक दिया. इस दौरान करीब 150 से अधिक मरीजों का इलाज हो चुका था. ओपीडी बंद होने के बाद गंभीर मरीजों का इलाज इमरजेंसी विभाग में किया गया, जबकि 700 से अधिक सामान्य मरीज बिना इलाज कराये वापस लौट गये. इससे पहले मंगलवार को मायागंज अस्पताल में ओपीडी को बाधित किया गया था, लेकिन बुधवार को मायागंज अस्पताल में इलाज हुआ. सदर अस्पताल में ओपीडी बंद होने के बाद कई मरीज अपना इलाज कराने मायागंज अस्पताल की ओर निकल गये. इलाज के बगैर लौटने वालों में कई गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे, वृद्ध समेत अन्य मरीज थे. रजिस्ट्रेशन व दवा वितरण को बंद कराया सदर अस्पताल के डॉक्टर इलाज को बाधित कर अपने-अपने चेंबर से बाहर निकल गये. वहीं, अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर मरीजों का पर्ची काटना बंद कराया. इससे सटे दवा वितरण केंद्र के काउंटर को बंद कराया. इलाज के लिए कबीरपुर से आयी महिला बेबी कायनात, इशाकचक के मरीज के परिजन राजू यादव, नयाबाजार निवासी मरीज मन्नू साह ने बताया कि हमें ओपीडी बंद होने की जानकारी नहीं थी. राजू ने बताया कि बेटी को कल रात से तेज बुखार आ रहा है. बच्ची का इलाज कराने सदर अस्पताल आये थे. मरीजों की समस्या को ध्यान में नहीं रखा गया. डॉक्टरों के साथ हुई घटना को लेकर हमें हमदर्दी है, लेकिन मरीज की परेशानी को समझना चाहिये. मायागंज अस्पताल में 1740 मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में जहां ओपीडी सेवा बाधित रही. वहीं, मायागंज अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. मायागंज में बुधवार को दो पालियों में 1740 मरीजों का इलाज किया गया. ओपीडी भवन के डॉक्टर चेंबर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, अल्ट्रासाउंड केंद्र, एक्सरे केंद्र व पैथोलॉजी सेंटर पर मरीजों की कतार लगी रही. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार मंगलवार को डॉक्टरों की हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा बाधित रही थी. मंगलवार को लौटे कई मरीजों का इलाज बुधवार को किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें