20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवाफोटो सिटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नामक फोल्डर में- कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग की चिकित्सा उपलब्ध होगी- सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगा इलाज, सोमवार से शनिवार तक चलेगी ओपीडीवरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओपीडी सेवा मंगलवार से शुरू होगी. रोगियों के रजिस्ट्रेशन व जांच का समय सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक तय किया गया है. ओपीडी में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग की चिकित्सा उपलब्ध होगी. इसके लिए आठ डॉक्टरों व नौ नर्सो की तैनाती की गयी हैं. डॉक्टरों में किडनी से जुड़ी बीमारी के नेफ्रॉलॉजी विशेषज्ञ, डॉ हिमाद्री शंकर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित शंकर व डॉ राजीव कृष्ण चौधरी, न्यूरो सर्जन डॉ सूरज कांत मणि समेत प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े डॉ शशि कुमार, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ प्रणव कुमार व डॉ अमरनाथ कुमार हैं. जेएलएनएमसीएच अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि रोगियों को जांच के बाद पैथोलॉजी टेस्ट व दवा के लिए मायागंज अस्पताल आना होगा. फिर धीरे-धीरे सभी सुविधाएं यहां पर लागू की जायेगी. इधर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश ने बताया कि ओपीडी सेवा चालू करने की तैयारी पूरी हो गयी है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंच तैयार हो रहा : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा छह सितंबर को करेंगे. समारोह की तैयारी को लेकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मंच बनाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. अस्पताल के दक्षिणी छोर पर मंच तैयार किया जा रहा है. डॉ महेश ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की सूचना मिल रही है. इसके अलावा अन्य कई गण्यमान्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन से पहले अस्पताल में फर्नीचर को व्यवस्थित कर लिया जायेगा. अस्पताल को पूरी तरह से फंक्शनल होने में कुछ माह का समय लग सकता है. हार्ट के मरीजों के लिए कैथ लैब को चालू में होने में यही अवधि लगेगी.

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आज से शुरू होगी ओपीडी सेवा

– कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग की चिकित्सा उपलब्ध होगी – सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगा इलाज, सोमवार से शनिवार तक चलेगी ओपीडी – जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओपीडी सेवा मंगलवार से शुरू होगी. रोगियों के रजिस्ट्रेशन व जांच का समय सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक तय किया गया है. ओपीडी में कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग की चिकित्सा उपलब्ध होगी. इसके लिए आठ डॉक्टरों व नौ नर्सो की तैनाती की गयी हैं. डॉक्टरों में किडनी से जुड़ी बीमारी के नेफ्रॉलॉजी विशेषज्ञ, डॉ हिमाद्री शंकर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित शंकर व डॉ राजीव कृष्ण चौधरी, न्यूरो सर्जन डॉ सूरज कांत मणि समेत प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े डॉ शशि कुमार, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ प्रणव कुमार व डॉ अमरनाथ कुमार हैं. जेएलएनएमसीएच अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि रोगियों को जांच के बाद पैथोलॉजी टेस्ट व दवा के लिए मायागंज अस्पताल आना होगा. फिर धीरे-धीरे सभी सुविधाएं यहां पर लागू की जायेगी. इधर, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश ने बताया कि ओपीडी सेवा चालू करने की तैयारी पूरी हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंच तैयार हो रहा : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा छह सितंबर को करेंगे. समारोह की तैयारी को लेकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मंच बनाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. अस्पताल के दक्षिणी छोर पर मंच तैयार किया जा रहा है. डॉ महेश ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की सूचना मिल रही है. इसके अलावा अन्य कई गण्यमान्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन से पहले अस्पताल में फर्नीचर को व्यवस्थित कर लिया जायेगा. अस्पताल को पूरी तरह से फंक्शनल होने में कुछ माह का समय लग सकता है. हार्ट के मरीजों के लिए कैथ लैब को चालू में होने में यही अवधि लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें