शहर में बीते शनिवार से सोमवार तक हुई झमाझम बारिश के बाद शहर के विभिन्न गली व मुहल्लों में जलजमाव जैसी स्थिति है. शहर में हवाई अड्डा से सटे मुहल्ले नीलकंठ नगर, न्यू विक्रमशिला कॉलोनी, भीखनपुर समेत दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों से अबतक पानी नहीं निकला है. इन गड्ढों में जमा पानी में मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं. वहीं घरों की छतों पर खुले में रखे सामान, सड़कों व मैदानों के छोटे-छोटे गड्ढों में पानी जमा हो गया है. दो दिन के अंदर पानी नहीं सूखा तो इसमें मच्छर के लार्वा पनपने लगेंगे. साथ-साथ शहर में डेंगू के मरीजों की भी संख्या बढ़ेगी. जलजमाव के कारण डेंगू बीमारी फैलने की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. ——————– सफाई एजेंसी पर कार्रवाई से पहले सभी एचओडी से लेंगे राय भागलपुर . मायागंज अस्पताल में जबतक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होगी, तबतक वर्तमान में कार्यरत सफाई एजेंसी पर कार्रवाई नहीं होगी. काली सूची में डालने पर तत्काल अस्पताल की व्यवस्था ठप हाे सकती है. इसके लिए क्षेत्रीय विकास अधिकारी के निर्देश पर सभी एचओडी से राय ली जायेगी. बता दें कि सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पिटल खुलने से पहले सफाईकर्मियाें की नियुक्ति के लिए एजेंसी ने साक्षात्कार के बहाने वसूली की थी. मायागंज के अधीक्षक डाॅ. केके सिन्हा ने कहा कि एचओडी के साथ बैठक कर मामले पर विचार विमर्श किया जायेगा. इधर, अंग विकास परिषद ने अधीक्षक डाॅ. केके सिन्हा काे पत्र लिखकर विकल्प के ताैर पर काम करने की इच्छा जतायी है. संस्था की सचिव नीतू सिंह ने दिए पत्र में कहा है कि वर्ष 2008 से 2015 तक मायागंज अस्पताल के इंडाेर व बाहरी परिसर की सफाई का कार्य किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है