वरीय संवाददाता, भागलपुर
मायागंज अस्पताल में इन दिनों मरीजों से जुड़ी कई छोटी व बड़ी समस्याओं की भरमार है. अस्पताल के क्लिनिक पैथोलॉजी में सोमवार को घोर लापरवाही दिखी. दरअसल प्रिंटर का कागज खत्म होने के कारण मरीजों को पैथोलॉजी रिपोर्ट नहीं दी गयी. यह स्थिति दोपहर बाद तक बनी रही. इस दौरान कई मरीजों को कहा गया कि बाहर की दुकान से ए फोर साइज का सादा पेपर खरीदकर लाइये. कागज खरीदकर लाने के बाद मरीजों को प्रिंट कर जांच रिपोर्ट दी गयी. वहीं कई मरीज बिना रिपोर्ट के लौट गये. तो कई गंभीर मरीजों की रिपोर्ट नहीं मिलने के बाद उनके परिजन आक्रोशित हो गये. कई परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा से की. अधीक्षक से शिकायत की सूचना पर क्लीनिक पैथोलॉजी में पेपर मंगवाया गया. तब मरीजों को रिपोर्ट देना शुरू हुआ. कर्मचारियों ने बताया कि कई दिनों से ऑडिट नहीं हुआ है. लैब में काफी संख्या में पेपर की खरीदारी होती है. कर्मचारी अपने पैसे से कागज खरीदना नहीं चाहते हैं. लैब इंचार्ज को दूसरे विभाग से कागज उधार लेकर रिपोर्ट को प्रिंट करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है