भागलपुर . मायागंज अस्पताल के ओपीडी में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इलाज कराने 2429 मरीज आये. ओपीडी भवन में जितने मरीज थे, उससे अधिक संख्या में परिजन थे. ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर, सभी डॉक्टर चेंबर समेत परिसर में भीड़ दिखी. सुरक्षा गार्ड दोनों पालियों में मरीजों व परिजनों भीड़ को व्यवस्थित करते रहे. इधर, जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ओपीडी में सोमवार को 61 मरीजों का इलाज हुआ. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कॉर्डियोलॉजी ओपीडी में नौ, नेफ्रोलॉजी में चार, न्यूरोलॉजी ओपीडी में 46 व प्लास्टिक सर्जरी की ओपीडी में दो मरीजों का इलाज हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है